जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
रोहन - तुम्हारी आंखें क्यों सूजी हुई हैं?
सोहन - कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लाया था।
रोहन - लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
सोहन - मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले
ने गलती से लिख दिया - "हैप्पी बर्थडे समस्या...!"
मोटू पतलू जहाज में सफर कर रहे थे, अचानक जहाज डूबने लगा...
पतलू - अरे हंस क्यों रहे हो? हम डूब रहे हैं...
मोटू - शुक्र है मैंने रिटर्न टिकट नहीं कटवाया।
पप्पू बाल कटवाने गया...
नाई ने पूछा - बाल छोटे करने हैं क्या?
पप्पू - भाई बड़े कर सकते हो तो वही कर दो।
समोसे में लड़की का बाल देखकर पप्पू बोला...
पप्पू - भइया तुम्हारे समोसे में लड़की का बाल है।
समोसे वाला - तो 10 रुपए में क्या पूरी लड़की निकलेगी?
एक लड़का भागते हुए लड़के के पास आया
और बोला - मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं।
लड़की - तो हमारी दुश्मनी कब थी भैया?
साड़ी की दुकान में महिलाओं को बस 2 ही बाते कहते देखता हूं...
इसी डिजाइन में दूसरा कलर दिखाइए भैया और इसी कलर में
दूसरा डिजाइन दिखाइए भैया
बेचारा भैया!
आगे पढ़ें
हंसना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। ऐसे में हम आपके लिए उन चुनिंदा जोक्स को लेकर आएं हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।