हंसना सबके लिए फायदेमंद होता है. ये एक बात है जो हम हर किसी से सुनते हैं। मुस्कुराने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहिए क्योकि जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। फिल्म कल हो ना हो की ये लाइन आप सब ने तो सुनी ही होगी कि ‘हंसो मुस्कुराओ क्या पता कल हो ना हो’. ये लाइन बिलकुल सच है इसलिए हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल हो रहे है कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी नहीं रुकेगी, तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये सिलसिला...
एक लड़का अपने अनपढ़ पिता से - पिताजी- हिमालय कहां है?
पिता- बेटा अपनी मां से पूछो , तुम्हारी मां सारा सामान इधर-उधर रख देती है।
एक लड़का अपने अनपढ़ पिता से - पिताजी- हिमालय कहां है?
पिता- बेटा अपनी मां से पूछो , तुम्हारी मां सारा सामान इधर-उधर रख देती है।
मरीज - डॉक्टर, मैं खाना न खाऊं तो मुझे भूख लग जाती है,
ज्यादा काम करता हूं तो थक जाता हूं, देर तक जगा रहूं तो
नींद आ जाती है, मैं क्या करूं ?
डॉक्टर - रात भर धूप में बैठे रहो, सही हो जाओगे।
एक महिला ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए 108 नंबर पर कॉल किया।
ऑपरेटर - आपको क्या समस्या है ?
महिला - मेरे पैर की अंगुली टेबल से टकरा गई है।
ऑपरेटर - हंसते हुए, और इस के लिए आप एम्बुलेंस बुलाना बुलाना चाहती हैं।
महिला - नहीं, एम्बुलेंस तो मैं पति के लिए मंगा रही हूं, उन्हें हंसना नहीं चाहिए था।
आगे पढ़ें