हंसना सबके लिए फायदेमंद होता है. ये एक बात है जो हम हर किसी से सुनते हैं। मुस्कुराने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहिए क्योकि जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। फिल्म कल हो ना हो की ये लाइन आप सब ने तो सुनी ही होगी कि ‘हंसो मुस्कुराओ क्या पता कल हो ना हो’. ये लाइन बिलकुल सच है इसलिए हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल हो रहे है कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी नहीं रुकेगी, तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये सिलसिला...
गुरु जी - बस इरादे बुलंद होने चाहिये, पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है।
.
लड़का - मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं!
.
गुरु जी - कैसे?
.
लडका - हैंड पंप से...!!!
एक लड़का अपने अनपढ़ पिता से - पिताजी- हिमालय कहां है?
पिता- बेटा अपनी मां से पूछो , तुम्हारी मां सारा सामान इधर-उधर रख देती है।
दिपीका पादुकोण और रणबीर सिंह ने
शादी के बाद नया नाम रखा है..
दिपवीर
दीपिका का शुरू का- “दीप”
रणवीर का बाद का- “वीर”
लेकिन मैं सोच रहा था…
“दिपवीर” ये नाम कुछ खास नहीं लग रहा..
अगर सरनेम से नया नाम बनता, तो ऐसा होता..😜
“पादुसिंग” कैसा रहेता……❓😜😜
जेलर संता से - तुम किस अपराध के लिए जेल आए हो?
संता - क्या बताऊं सर, सरकार से कॉम्पिटिशन हो गया था।
जेलर - किस बात का?
संता - नोट छापने का, बस इसीलिए ले आए !!
आगे पढ़ें
पति लैपटॉप में बिजी था, पत्नी बेड पर लेटी मोबाइल में बिजी थी तभी घर की घंटी बजी..पढ़िए मजेदार जोक्स