हंसना सबके लिए फायदेमंद होता है. ये एक बात है जो हम हर किसी से सुनते हैं। मुस्कुराने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहिए क्योकि जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। फिल्म कल हो ना हो की ये लाइन आप सब ने तो सुनी ही होगी कि ‘हंसो मुस्कुराओ क्या पता कल हो ना हो’. ये लाइन बिलकुल सच है इसलिए हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल हो रहे है कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी नहीं रुकेगी, तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये सिलसिला...
औरतों के दुख की
सबसे बड़ी वजह:
अपनी औलाद को
सुधारने के बजाय
अपनी सास की औलाद को
सुधारने के चक्कर में पड़ी रहती हैं।
पल्स पोलिया की टीम घर पर आई...
संता (बीवी से) - बंदूक और कारतूस कहां हैं?
टीम उल्टे पांव वहां से भागी...
तभी संता ने पीछे से आवाज लगाई...
अरे रूको, ये तो मेरे बच्चों के नाम हैं...!!!
तीन पागल एक ही बेड पर सो रहे थे...
लेकिन जगह कम होने की वजह से वो ठीक से सो नहीं पा रहे थे,
तो एक पागल बेड से उतर कर जमीन पर सो गया।
दूसरा पागल बोला - भाई ऊपर आजा, अब जगह हो गई है...!!!
मास्टर जी - बच्चों बताओ,
कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा?
पति-पत्नी, भाई-बहन, मां-बाप, प्रेमी-प्रेमिका या दोस्त?
पप्पू खड़े होकर बोला - सर, चप्पल...!!!
फिर मास्टर साहब ने चप्पल से की पप्पू की पिटाई...
लड़की फ्रेंड बनती है तो शादी जैसी फिलिंग भले ही न आती हो…
पर जब block करती है ….
तो तलाक जैसी फिलिंग जरूर आने लगती है।….
आगे पढ़ें
जब लड़के ने बताया- लड़की फ्रेंड बनती है तो कैसी फिलिंग आती है, पढ़िए मजेदार जोक्स