जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
ट्रेन में दो यात्री आपस में बात कर रहे थे।
पहला - व्हाट्सअप इंसान को हमेशा आगे बढ़ाता है।
दूसरा - वो कैसे?
पहला - अब मुझे ही देखिए, दो स्टेशन पीछे उतरना था,
लेकिन मैं तो आगे आ गया।
बेटा (पापा से) - कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है।
पापा - क्यों?
बेटा - 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी।
पापा - ये लो 10 रुपए, 30 लाख की बस में जाएगा, तो ज्यादा शान बढ़ेगी।
आज कल के बच्चे रिफ्रेश होने के लिए
जहां वाटर पार्क, गेम सेंटर जाने की जिद करते हैं...
वहीं! हम ऐसे बच्चे थे
जो मम्मी-पापा के
एक झापड़ से ही
फ्रेश हो जाते थे!
टीचर - अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए,
तो तुम क्या करोगे?
छात्र - एक-दो घंटे देखेंगे,
अगर कोई ले जाता है, तो ठीक है...
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे!
एक शादीशुदा आदमी
भगवान से पूछता है, हे प्रभु!
तूने बचपन दिया उसे छीन लिया,
ऐश आराम दिया उसे भी छीन लिया,
पैसा दिया वो भी बर्बाद हो गया,
और अब ये बीवी दी उसे देकर
ही भूल गया।
लड़की के बाप ने लड़के से पूछा,
अकल बड़ी की भैंस?
लड़के ने बहुत देर सोचा
और जवाब दिया, तुमने मुझे
पागल समझा है।
डेट ऑफ बर्थ
तो बताया ही नहीं।
आगे पढ़ें
हंसना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। ऐसे में हम आपके लिए उन चुनिंदा जोक्स को लेकर आएं हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।