जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला..
एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया।
बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही डॉक्टर को सदमा लगा और वह बेहोश हो गया।
किताब पर लिखा था - How to become doctor in 30 Days.
दो दोस्त आपस में बात कर रहे थे।
पहला - भाई मेरी और मेरी गर्लफ्रेंड की शादी हो रही है।
दूसरा - अरे वाह! बधाई हो... शादी कब है?
पहला - मेरी 20 जून को और उसकी 6 जुलाई को।
मोटू - 500 के नोट पर लिखा नंबर
डायल कर रहा था।
पतलू - ये तुम क्या कर रहे हो?
मोटू - यार मैं देख रहा हूं गांधी जी
तो चले गए पर उनका मोबाइल किसके पास है ?
12 साल बाद पति जेल से छूटा
मैले कुचैले कपड़ों में बहुत थक्का
हुआ घर पहुंचा। घर पहुंचते ही
बीवी चिल्लाई - कहां घूम रहे थे इतनी देर?
आपकी रिहाई तो 2 घंटे पहले ही हो गई थी ना?
पति वापिस जेल चला गया।
संता जंगल से होकर गुजर रहा था
सामने एक पेड़ पर लटकते सांप
को देखकर रुक गया
और सांप को पकड़कर बोला
सिर्फ लटकने से कुछ नहीं होगा
मम्मी को बोलो कॉम्प्लान पिलाए।
संता आईसीयू में भर्ती है।
राजू स्कूल में गधा लेकर आया
अध्यापिका - ये गधा क्यों लेकर आए हो?
राजू - मैडम, आप ही कहती हैं कि
आपने बड़े-बड़े गधों को इंसान
बनाया है..., तो मैंने सोचा कि इसका
भी भला हो जाएगा।
आगे पढ़ें
हंसना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। ऐसे में हम आपके लिए उन चुनिंदा जोक्स को लेकर आएं हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।