जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
मां- अजी सुनते हो, पड़ोस वाले शर्माजी हैं ना?
.
पापा- क्या हुआ उनको...?
.
मां- अरे, उनके लड़के के गणित में 99 नंबर आए हैं।
.
पापा- और 1 नंबर कहां गया...?
.
मां- वो हमारा बेटा लेकर आया है...!!!
.
पापा- मेरा लट्ठ निकाल तो जरा...!!!
पप्पू - आपकी बीवी दिखाई नहीं दे रही है।
बॉस - नहीं मैं उसे पार्टी में नहीं लाता!
पप्पू - क्यों सर...?
बॉस - वो गांव की है ना...!
पप्पू - ओह्ह, माफ करना सर,
मुझे लगा केवल आपकी है...!!!
बॉस बेहोश...
पति - सब्जी में नमक नहीं है आज...
.
पत्नी - वो क्या है ना, आज सब्जी थोड़ी जल गई थी...
.
पति - तो सब्जी में नमक क्यों नहीं डाला...?
.
पत्नी - मां ने कहा था कि जले पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए...!!!
एक औरत मंदिर में बैठी रो रही थी...
पुजारी - क्या हुआ बेटी?
औरत - बाबा, कल रात मेरे पति गुजर गए।
पुजारी - ओहो... बहुत बुरा हुआ।
उन्होंने मरते वक्त कुछ कहा क्या बेटी?
औरत - हां, कह रहे थे 'मेरा गला छोड़ दे डायन'!
पुजारी बेहोश...
आगे पढ़ें