जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
चाचा वोट डालकर बाहर आए और पोलिंग एजेंट
से पूछा - "तेरी चाची वोट डाल गई क्या?"
एजेंट ने लिस्ट चेक कर के कहा - "जी चाचा
वह वोट डाल गई!"
चाचा भरे गले से बोले - "जल्दी आता तो शायद
मिल जाती।"
पोलिंग एजेंट - "क्यों चाचा आप साथ नहीं रहते?"
चाचा - "बेटा उसे मरे हुए 15 साल हो गए। हर
बार वोट डालने आती है पर मिलती नहीं।"
टीचर - "अगर रात में मच्छर काटे
तो क्या करना चाहिए?"
लड़का - "चुपचाप खुजा कर सो जाना
चाहिए। क्योंकि आप कोई
रजनीकांत तो हो नहीं कि
मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे।"
सरकारी ऑफिस के कर्मचारी
इतनी स्लो टाइपिंग करते हैं
कि कई बार तो बटन भी
चिल्ला देता है...
मैं यहां हूं बे
पहली लाइन में
दबा मेरे को
घर वाले मुझे
सुबह सुबह ऐसे उठाते हैं
जैसे तीसरा विश्वयुद्ध शुरु हो गया हो
और मैं ही आखरी सैनिक बचा हूं!!
कुछ लोग फेसबुक पर
इतनी दर्दनाक शायरी
लिखते हैं
कभी-कभी सोचता हूं,
सारे काम छोड़कर पहले
उनका महबूब ढूंढकर लाके
उनको दे दूं...!
दोस्त - "ये नया मोबाइल कब लिया?"
पप्पु - "लिया नहीं गर्लफ्रेंड का उठाया है"
दोस्त - "क्यों?"
पप्पु - "वो पगली रोज-रोज कहती थी... तुम मेरा फोन
क्यों नहीं उठाते..."
"बस आज मिली तो
उठा लिया.."
आगे पढ़ें
हंसना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। ऐसे में हम आपके लिए उन चुनिंदा जोक्स को लेकर आएं हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।