जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
बहू अपने ससुर से - "बाबू जी इलाइची
खत्म हो गई है, आप आते हुए ले आएंगे"
ससुर - "बेटा इलाइची तु्म्हारी सास का
नाम है और हमारे घर में बड़ों का नाम
नहीं लिया जाता"
बहू - "ठीक है, मैं आगे से ध्यान रखूंगी..."
अगली बार...
बहू - "पिता जी मां जी खत्म हो गई हैं,
बाजार से लेते आना!"
पप्पु सिगरेट पी रहा था कि उसका दोस्त आ गया
पप्पु ने सिगरेट शर्ट की जेब में छुपा ली
दोस्त - "तुम सिगरेट पी रहे थे?"
पप्पु - "नहीं तो..."
दोस्त - "तो तुम्हारे शर्ट से यह धुआं कौन निकाल रहा है?"
पप्पु - "आपने बात ही दिल जलाने वाली की है।"
गब्बर एक महिला से - "ये सारे गहने मुझे दे दे!"
महिला - "ले ये ले पायल, ले झुमके, ले चूड़ी, ले चैन,
ले सब ले और औरत बन जा कुत्ते!"
गब्बर - "सॉरी यार, तू तो इमोशनल हो गई।"
दो बच्चे बातें कर रहे थे
चुन्नू - "मेरे पिता जी बहुत बड़े संगीतज्ञ हैं,
वे जब सितार बजाते हैं, तब सैकड़ों
आदमी पत्थर की तरह बैठे रह जाते हैं।"
मुन्नू - "मेरे पिताजी के बजाने में और ही बात है,
हजारों आदमी काम छोड़कर चलने लगते हैं।"
चुन्नू - "अच्छा वह क्या बजाते हैं?"
मुन्नू - "छुट्टी के समय मिल का भोपूं!"
पप्पु को सपने में एक लड़की ने चप्पल
मारी। इस कारण पप्पु 2 दिन तक बैंक नहीं गया,
क्योंकि बैंक में लिखा था, "हम आपके सपनों
को हकीकत में बदलते हैं।"
एक कुंवारा लड़का - "मैं दुनिया के हर कोने
में गया हूं..."
"दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं, जहां मैं
नहीं गया हूं।"
तभी एक ताऊ बोले - "कभी ससुराल गए हो क्या?"
बेचारा मुंह लटकाकर निकल लिया वहां से।
आगे पढ़ें
हंसना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। ऐसे में हम आपके लिए उन चुनिंदा जोक्स को लेकर आएं हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।