जब लोग अंदर से खुश और सकारात्मक होते हैं, तो बड़ी से बड़ी बीमारियों को भी जड़ से उखाड़ फेंकते हैं। हंसने से व्यक्ति का मन शांत होता है, और सभी तरह की चिंताएं गायब हो जाती हैं इसलिए कहा जाता है कि हमें किसी भी परिस्थिति से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि मुस्कुराते हुए सामना करना चाहिए। हंसने से आपका मन भी खुश और सकारात्मक होता है, जिससे आपका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बना रहता है। ऐसे में आप कभी भी अवसाद और चिढ़चिढ़ेपन का शिकार नहीं होते। यही कारण है कि हम आप आपके लिए कुछ बहुत ही मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप बहुत हंसेंगे। आइए चलते हैं हंसने हंसाने के इस मजेदार सफर में...
भिखारी (घोंचू से)- कुछ खाने को दे दो….।
घोंचू- टमाटर खाओ।
भिखारी- रोटी ही खिला दो…
घोंचू- टमाटर खाओ।
भिखारी- टमाटर ही दे दो।
घोंचू- टमाटर खाओ।
घोंचू का दोस्त पोंचू बोला- अरे, यह तोतला है, कह रहा है कमाकर खाओ।
साइंस टीचर- सो रहे हो क्या ?
गप्पू - नही टीचर गुरुत्वाकर्षण के कारण सिर नीचे झुक जा रहा है !!!
टीचर ने एक गधे के सामने एक बाल्टी पानी और एक बोतल शराब रखी…
गधा सारा पानी पी गया
टीचर ने बच्चों से पूछा तो तुमने क्या सीखा ?
बच्चे- जो शराब नहीं पीता वो गधा है…!!
पप्पू अपना घर पुरा साफ देखकर चौक गया और अपनी पत्नी से पूछा ?
पप्पू- क्या हुआ फेसबुक का सर्वर डाउन है क्या ?
पत्नी- नहीं, मेरे मोबाइल का चार्जर नहीं मिल रहा है उसे ढूंढने के चक्कर में पूरा घर साफ हो गया !!!
परेशान प्रोफेशनल कर्मचारी
बॉस- कहा गये थे?
कर्मचारी- बाल कटवाने…
बॉस- ऑफिस टाइम में
कर्मचारी- बाल बढ़े भी तो ऑफिस टाइम में हैं…
बॉस- घर में भी तो बढ़ते हैं…
कर्मचारी- गंजा होकर तो नहीं आया हूँ…जितने ऑफिस में बढ़े थे उतने ही कटवाएं है
आगे पढ़ें
हंसने से आपका मन भी खुश और सकारात्मक होता है, जिससे आपका मांसिक स्वाश्थ बेहतर बना रहता है। ऐसे में आप कभी भी अबसाद और चिढचिढ़ेपन का शिकार नहीं होते। यही कारण है कि हम आप आपके लिए कुछ बहुत ही मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं।