Funny Chutkule: आज के समय में लोगों के लिए खुद को सेहतमंद रखना भी एक तरह की चुनौती बन गया है। इसका कारण ये है कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास खुद के लिए भी समय नहीं होता। इसलिए एक्सपर्ट्स भी सलाह देते हैं कि हमें हमेशा हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए। हंसने से हमारे शरीर को कई सारे फायदे होते हैं और हमारा दिमाग भी शांत रहता है। ऐसे में आज हम आपके लिए बेहद मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे। आइए शुरू करते हैं हंसने- हंसाने का सिलसिला...
रामू - ये बैंक से पैसा क्यो नही निकल रहा है ????
मैंनेजर - बैंक मे पैसे नही है !!!
रामु - क्यो नही है जब भी आओ तो पैसे रहता ही नही है !!!!
मैंनेजर - शांती से बात करो !!!!
रामु - बुलाओ कहा है शांती बुलाओ जरा आज मैं बात कर ही लूं ???
पापा (बेटे मोंटू से)- आज तुम्हें लड़की वाले देखने आ रहे हैं, सैलरी जरा ज्यादा बताना।
लड़की के पिता (मोंटू से)- कितना कमा लेते हैं आप?
मोंटू- जी वैसे तो मेरी सैलरी डेढ़ करोड़ है, लेकिन कट कुटाकर 8000 रुपए मिलते हैं।
मम्मी- बेटा तू अपनी दादी के जन्मदिन पर उन्हें क्या देगा ?
टीनू- स्केटिंग दूंगा !!!
मम्मी- बेटा तुम्हारी दादी बुजुर्ग हो गयी है वो स्केटिंग का क्या करेंगी ?
टीनू- दादी ने भी तो मेरे जन्मदिन पर मुझे भागवत गीता दी थी बताओ मैं भागवत गीता का क्या करता ?
मटरू- इरादे बुलन्द होने चाहिए पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है।
गटरू- मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं।
मटरू- कैसे?
गटरू- हैंडपंप से।
एक बार पिंकु ब्लड डोनेट करने गया।
पिंकु का शरीर इतना पतला था कि,
केम्प वाले उसे ही दो बोतल ब्लड चढ़ा दिये
और बोले ले तु भी जी ले अपनी जिंदगी !!!
आगे पढ़ें
हंसने से हमारे शरीर को कई सारे फायदे होते हैं और हमारा दिमाग भी शांत रहता है। ऐसे में आज हम आपके लिए बेहद मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे। आइए शुरू करते हैं हंसने- हंसाने का सिलसिला...