अगर आप खुद को अवसाद और चिड़चिड़ेपन जैसी बीमारियों से बचाकर रखना चाहते हैं, तो आपके लिए सबसे आसान और असरदार तरीका है, जिसके जरिए आप खुद को सेहतमंद बनाए रख सकते हैं। दरअसल, जब हम हंसते हैं, तो हमारा दिमाग शांत रहता है, चिंता भी दूर भाग जाती है। ऐसे में हम पॉजिटिव फील करते हैं, और बीमारियां हमसे दूर रहती हैं। इसलिए एक्सपर्ट्स भी लोगों को खुश रहने और हंसने की सलाह देते हैं। हंसने से हम दिल से जुड़ा बीमारियों से भी बचकर रह सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए बेहद मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप बिना हंसे नहीं रह पाएंगे। आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये मजेदार सफर...
18 साल- अपना टाइम आएगा..
25 साल- अपना टाइम आएगा...
35 साल- अपना टाइम आएगा...
45 साल- अपना टाइम आएगा...
55 साल- अपना टाइम आएगा...
फिर एक दिन.....रिश्तेदारों को खबर कर दो इनका टाइम आ गया है।
सात महीने तक एक आदमी मुझसे पैसे लेता रहा
कि मेरी पत्नी अस्पताल में है..
आज मैं खुद जाकर अस्पताल में देखा तो
पता चला उसकी पत्नी नर्स है..
महिला- भैया ऐसी साड़ी दिखाओ
जिसे देखकर देवरानी जलकर राख हो जाए
दुकानदार- बहन जी ऐसी साड़ी एक ही थी
वह भी अभी आपकी जेठानी लेकर गई...
मिंकी बहुत देर से मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी थी....
दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ थी। लड़की परेशान सी भीड़ के हटने का इंतजार कर रही थी।
काफी देर बाद जब भीड़ छंटी तो लड़की दुकानदार के पास गई।
उसने धीरे से इधर-उधर देखकर एक परचा दुकानदार को दिया और बोली...
भाई साहब, मेरे होने वाले पति डॉक्टर हैं....
ये उनका प्रेम पत्र है, पढ़कर सुना देंगे प्लीज।
पत्नीः आपको जरा भी तमीज नहीं है
मैं तब से बोले जा रही हूं
और तुम चुप बैठे हो..
पतिः मैं चुप नहीं बैठा हूं
बोलने की कोशिश कर रहा हूं।
आगे पढ़ें
हंसने से हम दिल से जुड़ा बीमारियों से भी बचकर रह सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए बेहद मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप बिना हंसे नहीं रह पाएंगे। आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये मजेदार सफर...