Jokes in Hindi: इस बात ये इंकार नहीं किया जा सकता है कि हमारी हंसी हमारी सेहत के लिए एक अहम रोल अदा करती है। सभी के लिए हंसना बेहद जरूरी होता है। अगर हम खुशमिजाज रहते हैं, तो हम सेहतमंद रहते हैं। वहीं जो लोग हमेशा दुखी और गम्भीर रहते हैं. वे अवसाद व तनाव जैसी समस्याओं का सामना करते हैं। हंसने-हंसाने से मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से हम बच सकते हैं। अगर हम हंसते रहते हैं, तो हमारे आस-पास का माहौल खुशनुमा बना रहता है। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिनको पढ़ने के बाद आप हंसी नहीं रुकेगी।
मम्मी जब मैं रात को सू-सू करने गया तो पता है क्या हुआ?
मम्मी- नहीं तो! क्या हुआ?
गोलू- मैंने जैसे ही बाथरूम का दरवाजा खोला तो लाइट
अपने आप चालू हो गई और ठंडी-ठंडी हवा आने लगी।
उसकी बात सुनकर मम्मी गुस्से में बोली- तू फिर फ्रिज में सू-सू कर आया।
नौकरी के ऑर्डर में लिखा था कि सरकार
की तरफ से आपको क्वार्टर मिलेगा,
और हम इतने भोले थे कि जॉइनिंग के
दिन सुबह सोडा लेकर ऑफिस पहुँच गये।
पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी?
पत्नी- पर सीन क्या है?
पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना है।
पत्नी- ओह वाउ, पर फिल्म का नाम क्या है?
पति- गई भैंस पानी में।
एक आदमी बाबाजी का सत्संग सुनकर घर आया।
घर आकर उसने अपनी बीवी को निकाल दिया और नौकरानी से शादी कर ली।
रिश्तेदारों ने पूछा ऐसे क्यों कर रहे हो?
उसने जवाब दिया- बाबाजी ने कहा था कि माया छोड़ दो
और शान्ति के साथ रहो, तो मैंने वैसा ही किया।
संता की गाड़ी कीचड़ में फंस गई
बंता- क्या हुआ चिंटू?
संता- गाड़ी फंस गई यार अब इंतजार कर रहा हूं।
बंता- किसका?
संता- निरमा वाली तीन औरतों का।
आगे पढ़ें
हंसने-हंसाने से मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से हम बच सकते हैं। अगर हम हंसते रहते हैं, तो हमारे आस-पास का माहौल खुशनुमा बना रहता है। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं