Latest Jokes: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास अपने लिए भी वक्त नहीं है। यही वजह है कि खुद को सेहतमंद रखना भी आजकल लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। लोग अपने काम में इतने उलझ गए हैं कि उनके पास अपने परिवार के साथ बैठ कर बात करने का भी समय नहीं है। ऐसे में कई लोग काम की और कई प्रकार के दबाव में आकर तनाव का शिकार हो जाते हैं। यही वजह है कि एक्सपर्ट्स भी लोगों को खुश रहने और रोजाना हंसने की सलाह देते हैं। हंसने से हमारा मन शांत रहता है। साथ ही हमें अवसाद और चिढ़चिढ़ेपन की समस्याओं का भी सामना नहीं करना पड़ता है। इसलिए आज हम आपके लिए बेहद मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
सोनू ने अपने बाप को तमाचा मार दिया
पड़ोसी- अरे आपका बेटा
आप पर ही हाथ उठा देता है।
बापू- क्या करूं
ये अपनी मां पर गया है।
चंपक की पत्नी गुस्सा होकर मायके चली जाती है
चंपक अपनी ससुराल में फोन करता है,
उधर से सास की आवाज आती है,
कितना बार कहा है तुमसे अब वो तुम्हारे घर नहीं आएगी तो क्यों बार-बार फोन करते हो यहां?
चंपक- कुछ नहीं बस सुनकर अच्छा लगता है...
सास ठीक है फिर कल से मैं भी साथ में आ जाती हूं
एक महीने के लिए चंपक बेहोश....
शादी के बाद बीवी से प्यार जताने के लिए
I Love You से भी असरदार शब्द है।
लाओ आज बर्तन में मांज देता हूं।
टीचर- श्याम शराब नहीं पीता है, बताओ इस वाक्य में श्याम क्या है...
मौंटी- श्याम माता रानी का भक्त है और इस समय नवरात्र चल रहे हैं...
टीचर ने अपना माथा पीट लिया... बेवकूफ श्याम कर्ता यानी subject है
डॉक्टर- कैसे हो?
शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है। बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं।
डॉक्टर - बहुत बढ़िया... और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है।
आगे पढ़ें
हंसने से हमारा मन शांत रहता है। साथ ही हमें अवसाद और चिढ़चिढ़ेपन की समस्याओं का भी सामना नहीं करना पड़ता है। इसलिए आज हम आपके लिए बेहद मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।