Latest Jokes in Hindi: हमारे लिए अच्छा खानपान, अच्छी हवा और सही कसरत जितना जरूरी होता है, उतना ही जरूरी हमारे लिए हंसना भी होता है। हंसने से हमारा मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है, लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अधिकतर लोग इसपर ध्यान नहीं देते और लगातार तनाव और अवसाद की दिक्कतों से जूझते रहते हैं। इससे उन्हें आगे चलकर कई तरह की बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है। हंसने से कई तरह की बीमारियों से लड़ने में भी फायदा मिलता है। इसलिए आपको हमेशा खुद के लिए थोड़ा सा टाइम निकालकर हंसना चाहिए। यही वजह है कि आज हम आपके लिए कुछ मजेदार और गुदगुदाने वाले जोक्स लेकर आए हैं। आइए हंसने हंसाने का ये मजेदार सफर शुरू करते हैं।
एक बार फिर टीटू बोर्ड की परीक्षा में टॉप होते-होते बचा।
प्रश्न – नाइन (nine) किसे कहते हैं?
टीटू– नाई की पत्नी को नाइन कहते हैं।
दामाद- ससुर जी आपकी लाडली बेटी ने मेरा जीना हराम कर दिया है।
ससुर- बेटा सोचो मेरा क्या हाल होता होगा?
दामाद- क्यों ससुरजी ऐसा क्या हुआ?
ससुर- बेटा मैं तो उसकी मां को झेल रहा हूं।
नौकरानी- मेमसाब जल्दी आइए आपके बच्चे को मच्छर ने काट लिया है।
मैडम- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ
नौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है।
मोनू- पैराशूट बेच रहा था... हवाई जहाज से कूदो, बटन दबाओ और जमीन पर सुरक्षित पहुंच जाओ...
ग्राहक - अगर पैराशूट नहीं खुला तो...? मोनू - तो पैसे वापिस कर दूंगा..
मोंटू ने पोंटू से पूछा: तू लड़की देखने गया था, क्या लड़की पसंद नहीं आई?
पोंटू- यार लड़की तो सुंदर थी लेकिन उसका कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं था...
मोंटू- तो?
पोंटू- जो आज तक किसी की न हो सकी, वो मेरी क्या होगी?
मैं तो शादी उसी लड़की से करूंगा जिसका ब्वॉयफ्रेंड हो!
आगे पढ़ें
हंसने से कई तरह की बीमारियों से लड़ने में भी फायदा मिलता है। इसलिए आपको हमेशा खुद के लिए थोड़ा सा टाइम निकाल के हंसना चाहिए। यही वजह है कि आज हम आपके लिए कुछ मजेदार और गुदगुदाने वाले जोक्स लेकर आए हैं।