जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
टीचर बच्चों से - कोई ऐसा वाक्य सुनाओ, जिसमें
हिंदी, उर्दू, पंजाबी और अंग्रेजी सभी भाषाओं का प्रयोग किया गया हो...
.
चिंटू- इश्क दी गली विच No Entry!
दे थप्पड़, दे थप्पड़, दे थप्पड़
.
पति- अब इस महीने में तुम्हें और एक भी पैसा नहीं दूंगा!
पत्नी- आप बस मुझे 500 उधार दे दीजिए
मैं आप की सैलरी आते ही आपको वापस लौटा दूंगी
.
पत्नी- तुम मुझे कितना प्यार करते हो?
.
पति- शाहजहां जैसे...
.
पत्नी- इसका मतलब तुम मेरे ताजमहल बनाओगे...
.
पति- हां..मैं तो कब का प्लाट ले चुका हूं पगली, तू ही देर कर रही है।
टीचर गुड्डू से- तुम्हारे पापा क्या करते हैं ?
गुड्डू- जी, वो सुबह से शाम तक रोज़ गालियां खाते हैं।
टीचर- क्या मतलब ?
संजू- सर, वो customer care executive हैं न
.
एक कंजूस अपने बच्चे को कूट रहा था
पड़ोसी ने पूछा क्यों मार रहे हो इसे, कितना मासूम है ये
कंजूस- अरे, आपको नहीं पता कि ये कितना शरारती है...
एक बात नहीं सुनता है मेरी...
पड़ोसी- क्यों क्या हुआ ऐसा?
कंजूस- मैंने इससे कहा था एक-एक सीढ़ी छोड़कर चढ़, चप्पल घिस जाएंगी...
.
संता मंदिर में- भगवान आप मुझे हजार रुपए दीजिए मैं आपको पांच सौ रुपए चढ़ाउंगा
संता मंदिर से बाहर निकलता तो रास्ते में उसे पांच सौ रुपए मिलते हैं
संता- ऊपर मुंह करके कहता है, क्या भगवान इतना भी भरोसा नहीं था, अपने हिस्से के पैसे काट लिए
आगे पढ़ें
हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...