हंसना सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है। जो लोग हमेशा हंसते रहते हैं और खुशमिजाज दिल के होते हैं, वो सामने वाले का मूड भी बिना कुछ किए ठीक कर देते हैं। वैसे तो हंसने-हंसाने के लिए किसी बहाने की जरूरत नहीं होती, लेकिन आपके खिलखिलाहट में छिपी खुशहाली आपकी सेहत के लिए इतनी जरूरी है कि इसके फायदे जानने के बाद आप हर वक्त हंसने का बहाना खोजेंगे। काम और भागदौड़ वाली जिंदगी में खुलकर हंस पाना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आपको हंसी जरूर आ जाएगी....
नौकरानी-मेम साब जल्दी आइये ,
आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है ,
मालकिन-अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ ,
नौकरानी-मालकिन घबराने की कोई बात नहीं ,
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है
जलन की शिकायत लेकर एक खूबसूरत लड़की देहाती डॉक्टर के पास जाकर बोली...
लड़की- मेरे चेहरे में जलन हो रही है।
डॉक्टर- आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा।
लड़की- एक्स रे में क्या होता है?
डॉक्टर- चेहरे की फोटो खींची जाती है...
लड़की- 5 मिनट रुको, मैं मेकअप कर लूं।
डॉक्टर बेहोश...
एक अजनबी लड़की आधी रात को वकील को फोन करके बोली...
लड़की-आप मेरा फ्रेंड बनेंगे
वकील-हां क्यों नहीं, आपका नाम क्या है
लड़की- धारा
कील- कौन सी धारा 144 या 145
लड़की ने तुरंत फोन काट दिया...
गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद देहाती लड़का रोता हुआ मंदिर में जाकर भगवान से बोला...
लड़का-बिछड़ा यार मिला दे, ओ रब्बा...
भगवान बोले-बगल में हनुमान मंदिर है। वहीं, जाकर प्राथमिकी दर्ज कराओ...
माता सीता को उन्होंने ही ढूंढा था।
पिता- पढ़ ले नालायक, कभी तूने अपनी कोई बुक खोलकर भी देखी है।
बेटा- हां पापा देखी है, बल्कि रोज देखता हूं उसे।
पिता- कौन सी बुक पढऩे लगा है तू?
बेटा- फेसबुक।
डॉक्टर-आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है,
ये लो नींद की गोलियां
पत्नी-उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर
डॉक्टर-ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है।
आगे पढ़ें
हंसना सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है। जो लोग हमेशा हंसते रहते हैं और खुशमिजाज दिल के होते हैं, वो सामने वाले का मूड भी बिना कुछ किए ठीक कर देते हैं।