जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
मास्टर जी- बताओ शून्य की खोज किसने की थी...
.
बच्चा- आलिया भट्ट, आलिया भट्ट...
.
मास्टर जी गुस्से में मुझसे मजाक करते हो...
.
तभी एक लड़का बोला...सर वो तोतला है आर्यभट्ट कह रहा है...
पति-पत्नी की लड़ाई हो गई...
.
तभी पत्नी ने कहा मैं एक महीने के लिए अपने मायके जा रही हूं...
.
पति ने मैच देखते हुए कहा...और ये पहली बार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल
.
बस तब से न जानें क्यों पति ठीक से अपने पैर इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है...
पति खाना खाते हुए- आज खाना सासू मां ने बनाया है...
.
पत्नी- अरे वाह आपने एक ही बार में कैसे पहचान लिया...
.
पति- ज्यादा खुश होने की जरुरत नहीं है...रोज खाने में काले बाल निकलते हैं...आज सफेद निकल रहे हैं...
संता- एक दिन हलवाई की दुकान पर गया और जी भरकर जलेबी खाई...
.
दुकानदार- अरे कहां जा रहे हो जलेबी के पैसे तो देते जाओ...
.
संता- पैसे तो नहीं हैं मेरे पास...
.
फिर क्या दुकानदार ने संता को जमकर धोया...
.
पिटाई होने के बाद संता बोला...अगर इतने में ही मिलती हैं तो इसी भाव एक किलो जलेबी और तोल दो...
.
दुकानदार बेहोश...
एक आदमी अपने मैरिज सर्टिफिकेट को बड़ी देर से घूर-घूर कर देख रहा था...
.
पत्नी- इतने ध्यान से क्या देख रहे हो...?
.
पति- बस इसकी एक्पायरी डेट देख रहा हूं...
लड़की प्यार से- तू जहां जहां रहेगा मेरा साया साथ होगा...
.
लड़का- अबे भाग दूर...लड़की है या चुड़ैल
आगे पढ़ें
हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...