जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
टीसी- ये विकलांग लोगों की सीट है तुम इस पर क्यों बैठे हो...
.
पप्पू- क्योंकि मेरे पास ये है...
.
टीसी- ये तो आम है...
.
पप्पू- जी हां लेकिन ध्यान से देखिए ये लंगड़ा आम है...
.
टीसी बेहोश....
बाप- इतने कम नंबर आए हैं, दो तमांचे मारने चाहिए...
.
बेटा- हां ठीक कहा पापा...आप अभी चलिए मेरे साथ..मैंने उस साले मास्टर का घर देखा है...
.
बस फिर क्या था थप्पड़ की जगह चप्पल से मार पड़ी...
संता- यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं...
.
बंता- अबे तो डरता क्यों है ?
.
संता- सब बोलते हैं दसवीं का एग्जाम ही सबसे ज्यादा कठिन और जरुरी होता है...
.
बंता – अबे ज्यादा टेंशन मत ले...
10 वीं की मार्कशीट तो बस जन्मतिथि देखने के काम ही आती है...
लड़की- तुम मेरे लिए क्या कर सकते हो...
.
लड़का- अरे तेरे लिए तो ऊपर वाले से भी लड़ सकता हूं लेकिन इस समय एग्जाम का टाइम है तो उनसे पंगा नहीं लेने का...
एक आदमी की मौत के बाद उसका दोस्त उसकी पत्नी के पास आया।
.
और बोला–क्या मैं उसकी जगह ले सकता हूं?
.
पत्नी–मुझे कोई ऐतराज नहीं है कब्रिस्तान वालों से पूछ लो।
आगे पढ़ें
हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...