जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
पत्नी- आप मुझसे कितना प्यार करते हैं
.
पति- बहुत
पत्नी- फिर भी, कितना
पति- जितना शाहजहां ने मुमताज से किया उतना
पत्नी- खुश होते हुए,तो मेरे लिए भी ताजमहल बनवाओ न
पति- अरे मैंने तो कब का प्लॉट भी ले लिया है बस तुम ही देर कर रही हो...
.
बीबी- अरे। आपके वो दोस्त हैं अनवर मियां उनकी बीबी का इंतकाल हो गया आप गए क्यों नहीं?
शौहर- मुझे शर्म आती है।
बीबी- इसमें शर्म की क्या बात है..
शौहर- क्योंकि उनकी दो बीवियों के जनाजे में पहले ही जा चुका हूं ये तीसरी थी...
और मुझे अभी तक उन्हें एक भी बार बुलाने का मौका नहीं मिला...
.
पत्नी ने पति के सिर में बेलन मारा
पति- गुस्से में तुमने मेरे सिर में बेलन क्यों मारा
पत्नी- तुम्हारी जेब से ये पर्ची निकली है जिसमें शब्बों लिखा है
पति- अरे वो तो मैंने रेस में घोड़ी पर पैसे लगाए थे उसका नाम शब्बो था
पत्नी- अच्छा सॉरी गलती हो गई, आगे से नहीं करुंगी
पत्नी ने अगले दिन पति के सिर पर दो बार बेलन मारा
पति इस बार लगभग झल्लाते हुए तुमने आज मेरे सिर में फिर से बेलन क्यों मारा
पत्नी- क्योंकि आज तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था
पति- तब से डर के मारे कांप रहा है
.
संता- आज मैंने चार मादा और तीन नर मक्खियां मारी
बंता- तुमको कैसे पता कि कितनी मादा और कितनी नर मक्खियां थी
संता- क्योंकि चार आइने पर बैठी थी और तीन सिगरेट पर
.
संता बंता से- नर्स अभी तक नींद की गोली नहीं लाई
बंता- नहीं अभी तो नहीं लाई
संता- उसको बोल जल्दी लाए मुझे नींद आ रही है, वरना बोलेगी बिना गोली खाए ही सो गए
.
एक दिन श्यामू की पत्नी बीमार पड़ गई, वो डॉक्टर को दिखाने गया
डॉक्टर ने उसकी पत्नी के मुंह में थर्मामीटर लगाकर मुंह बंद रखने को कहा
पत्नी को चुपचाप देखकर श्यामू बोला, डॉक्टर साहब ये जादूई चीज़ कितने की आती है...
.
पति- अपनी मम्मी को समझाओ यार, उनकी जले पर नमक छिड़कने की आदत कब जाएगी
पत्नी- क्यों ऐसा क्या कह दिया उन्होंने
पति- आज फिर फोन करके पूछ रही थी, 'मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो न'
आगे पढ़ें
हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
पत्नी- आप मुझसे कितना प्यार करते हैं