जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
पत्नी- सुनिए आप रोज छत पर चिड़िया को दाना डालने जाते हैं न...
.
पति- हां, लेकिन तुम्हें कैसे पता...
.
पत्नी गुस्से से- क्योंकि आज तुम्हारी चिड़िया दाना चुंगने घर में आई थी...
.
बस पतिदेव की क्लास तो लगनी ही थी...
पत्नी- आज हमारी शादी की 10वीं सालगिरह है आज हम मुर्गा बनाकर खाएंगे...
.
पति- दस साल पहले बकरा हलाल करके चैन नहीं मिला तो अब इस बात की सजा तुम बेचारे मुर्गे को क्यों दे रही हो...
संता बैंक में लोन लेने गया।
.
बैंक मैनेजर- बैंक में खाता है...
.
संता- नहीं अभी तक तो घर में ही खाता हूं...
.
आप लोन दे देंगे तो बैंक में भी खा लूंगा।
.
मैनेजर बेहोश...
बस में कंडक्टर- अपना-अपना टिकट ले लीजिए...
.
चिंटू- एक टिकट मेरी मम्मी का और मेरा आधा टिकट दे दो।
.
कंडक्टर- अरे बेटा, आपकी तो मूंछें भी आ रही हैं, इसलिए आपका पूरा टिकट लगेगा...
.
चिंटू- तो ठीक आप एक काम कीजिए मेरी मां के मूंछें नहीं है, उनका टिकट आधा बना दो
टीचर- पढ़ाई जीवन में बहुत जरूरी है ये बात अपने मन में बिठा लो...
.
पप्पू- सर एक सवाल पूछना चाहता हूं...
.
टीचर- पूछो...
.
पप्पू-सर एक बात समझ नहीं आ रही है कि ये मन के अंदर जो बात बैठती है वो दरी बिछाकर बैठती है या कुर्सी बिछाकर...
आगे पढ़ें
हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...