जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
......
एक औरत पंडित जी के पास गई और बोली-पंडित जी घर की सुख शांति का कोई उपाय बताएं....
पंडित- रोज अपने घर की पहली रोटी गाय को खिलाया करों...और आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाया करो...
इससे घर में खुशहाली बनी रहेगी।
औरत- पंडित जी मैं तो रोज ऐसी ही करती हूं....
पहली रोटी खुद खाती हूं और आखिरी अपने पति को खिलाती हूं...
पंडित बेहोश
.......
एक पुलिस वाला रात को गश्त कर रहा था
तभी उसने देखा कि एक और कब्र के ऊपर बैठी हुई है
पुलिसवाला उसके पास गया और बोला- मैं यहां बैठ जाऊं
औरत- हां बैठ जाइए
पुलिसवाला- आप इतनी रात को यहां क्या कर रही हैं...
औरत कुछ नहीं कब्र के अंदर गर्मी लग रही थी...तो बाहर हवा खाने आ गई
आगे क्या हुआ ये जानने के लिए पुलिस वाले को होश में आने दो...
.....
एक आदमी के दोस्त की मौत हो गई....
वो दोस्त के घर गया और उसकी पत्नी से बोला क्या मैं उसकी जगह ले सकता हूं
दोस्त की पत्नी- मुझे कोई ऐतराज नहीं है, बस आप कब्रिस्तान वालों से पूछ लो...
........
लड़का, लड़की से- मेर घर वाले नहीं मान रहे...वो हमारी शादी के खिलाफ हैं
लड़की- मेरी बात कराओ, मैं समझाउंगी उनको
लड़का- वो फिर भी नहीं मानेंगे...
लड़की- अच्छा वैसे, तुम्हारे घर में कौन-कौन हमारी शादी के खिलाफ है...
लड़का- मेरी बीबी और दोनों बच्चे
लड़का चप्पल टूट जाने तक पिटा....
.......
एक बार संता अपने बालो के साथ कंधे पर भी शैंपू लगा रहा था
उसकी पत्नी ने पूछा- कंधो पर शैंपू क्यों लगा रहे हो
संता- अरे पगली, इसपर लिखा है हैड एण्ड शोल्डर....
मतलब सिर के साथ कंधों पर भी लगाना है...
.....
पत्नी- तुम मुझसे प्यार करते हो
पति-हां बहुत करता हूं, ये भी कोई पूछने वाली बात है...
पत्नी- तो फिर आप मेरी परवाह क्यों नहीं करते
पति-पगली प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते....
....
टीचर- चलो ABD सुनाओ...
चिंटू- ABC
टीचर- और सुनाओ...
चिंटू- और सब बढ़िया आप बताइए कैसे हैं सर...
.....
बताओ गंगा कहां से निकलती है और कहां पर मिलती है?
चिंटू- मुझे पता है मैम
टीचर- शाबास, तो बताओ फिर इसका जबाव
चिंटू- गंगा घर के पिछले दरवाजे से निकलती है और स्कूल के पीछे कालू से मिलती है
दे थप्पड़.......दे थप्पड़........दे थप्पड़.......दे थप्पड़
आगे पढ़ें
हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...