जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
संता शराब पीकर एक नंबर dial किया, तभी उधर से एक लड़की की आवाज़ आती है...
.
Call करने के लिए आपके पास पर्याप्त Balance नहीं है , कृपया recharge करवाएं..
.
संता- बस डियर तुमसे बात हो जाती है ये ही काफी है मेरे लिए..
पप्पू- यार आज मैं सुबह काम पर जा रहा था तभी एक बिल्ली ने रास्ता काट दिया...
.
गप्पू- अच्छा फिर क्या हुआ...?
.
पप्पू- होता क्या, कुछ दूर जाकर एक्सीडेंट हो गया, "बिल्ली का" साला हमसे पंगा..
एक आदमी मेडिकल पर सिरदर्द की दवाई लेने जाता है-
.
मरीज- पर्चा मेडिकल स्टोर वाले को देते हुए- सिरदर्द की गोली दे दीजिए
.
मेडिकल स्टोर वाला- तीसरी बार मैं आपको बता रहा हूं कि डॉक्टर का लिखा हुआ पर्चा चाहिए, शादी के सर्टिफिकेट से सिरदर्द की दवाई नहीं मिलती...
एक दिन पत्नी अपने मायके चली गई और वहां से पति को फोन किया...
.
पति हां बताओं कैसे फोन किया...
.
पत्नी- कुछ नहीं बस मच्छर खून चूस रहे थे, तो तुम्हारी याद आ गई...
संता- यार बंता तू सबसे पहले लड़की में क्या देखता है...
.
बंता- मैं सबसे पहले लड़की के पैर देखता हूं...
.
कहीं चुड़ैल तो नहीं है...
संता बंता दोनों बैठकर दारु पी रहे होते हैं...
.
बंता- ये तू बार-बार जेब में से किसकी तस्वीर निकालकर देख रहा है...
.
संता- अपनी बीवी की...
.
बंता- क्यों?
.
संता- जब बीवी की फोटो सुंदर लगने लगेगी, इसका मतलब चढ़ गई है।
आगे पढ़ें
हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...