जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
इंप्लॉय- सर मुझे पांच दिन की छुट्टी चाहिए
बॉस- पहले मेरे एक सवाल का जबाव दो, फिर छुट्टी मिलेगी
इंप्लॉय- जी, सर पूछिए
बॉस- कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा
इंप्लॉय- मुझे लगता है...कि बाहुबली ने कटप्पा को इसलिए मारा क्योंकि उसने कटप्पा को छुट्टी नहीं दी होगी।
बॉस- एक काम करो, एक महीने की छुट्टी ले लो और आराम करो।
.
संता की एनीवर्सरी थी, लेकिन वो घर के बाहर उदास बैठा था...
बंता ने पूछा क्या हुआ?
संता मेरी बीबी ने मुझे घर के निकाल दिया...
बंता- वो क्यों
संता- क्योंकि मैंने उसे एनीवर्सरी पर चैन गिफ्ट की थी
बंता- अच्छा, चैन चांदी की थी या सोने की
संता- साइकिल की...
.
टीचर- बताओ आंसर शीट पर सबसे पहले क्या लिखना चाहिए
स्टूडेंट- इस शीट पर लिखे गए सारे उत्तर काल्पनिक हैं... जिनका किसी किताब से कोई संबंध नहीं है...
दे थप्पड़, दे थप्पड़, दे थप्पड़
.
संता और बंता एक बार घूमने गए और जंगल में फंस गए
तभी शेर आ गया, बंता ने जल्दी से शेर की आंखों में मिट्टी डाल दी..और बोला
संता भाग जल्दी भाग
संता- मैं क्यों भागूं, मिट्टी तो तूने डाली है
.
संजू- मम्मी कैंची नहीं मिल रही है. प्लीज ये रस्सी अपनी जीभ से काट दो न।
मम्मी- बेवकूफ' रस्सी जीभ से कैसे कट सकती है?
संजू- कल ही तो पापा कह रहे थे कि आपकी जुबान कैंची की तरह चलती है।
बस तब से मम्मी गेट पर हैं, और पापा गेट के बाहर....
.
एक आदमी का ऑपेरेशन होने जा रहा था...
ऑपरेशन उसके दामाद को ही करना था...
तभी ससुर ने दामाद का हाथ पकड़कर कहा..
बेटा मेरे जाने के बाद अपनी सास को खयाल तुम्ही को रखना होगा
फिर क्या था ऑपरेशन सक्सेसफुल
आगे पढ़ें
इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...