जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
--------
एक तोता कार से टकराकर बेहोश हो गया....
एक आदमी ने उसे उठाकर पिंजरे में रख दिया....
जब तोते को होश आया तो वो बोला...आइला मुझे तो जेल हो गई....
कार वाला मर गया क्या....?
संता- यार कल एक आदमी दरिया में डूब रहा था...
मैंने उसे बाहर निकाल लिया...
बंता- अच्छा, फिर क्याा हुआ?
संता- फिर क्या, मैंने वापिस दरिया में फेंक दिया....
बंता- तुमने ऐसा क्यों किया?
संता- कहावत है नेकी कर दरिया में डाल...
एक औरत अपने पति को डॉक्टर के पास लेकर गई...और बोली, डॉक्टर साहब ये हमेशा चुपचाप रहते हैं इन्हें देखकर बताइए क्या हुआ है....
चेकअप करने के बाद डाक्टर ने कहा- इन्हें सुबह को पौष्टिक और स्वादिष्ट नाश्ता दीजिए....
बात-बात पर ताने मत मारा कीजिए...
शॉपिंग करना कम कर दीजिए...
उन्हें खुश रखिए और उन्हें बोलने का मौका दीजिए।।।
रास्ते में पति ने पूछा- डॉक्टर ने क्या कहा...?
पत्नी- डॉक्टर ने कहा है कि बचना, मुश्किल है....
संता ने माचिस की तीली जलाई पर न जली
दूसरी जलाई न जली….
तीसरी तीली जलाई ,वो जल गई,,,,
तो संता ने जल्दी से बुझा दी और बोला ये काम की है ,रख लेता हूं….
गर्लफ्रेंड- क्या कर रहे हो...?
बॉयफ्रेंड- पैसे जोड़ रहा हूं...
गर्लफ्रेंड खुशी से- अच्छा मुझे गिफ्ट देने के लिए...
बॉयफ्रेंड- 10 का नोट जोड़ रहा हूं...टेप लगाकर...
वैवाहिक जीवन में छपे एक विज्ञापन में लिखा था...
मुझे बचत करने वाली एक लड़की चाहिए।
एक लड़की का जबाव आया... मैं बोरबॉन बिस्कुट पर चिपकी चीनी से भी चाय बना लेती हूं....
आगे पढ़ें
हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...