जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
.....
70 साल के एक पति-पत्नी की सेहत बहुत ही अच्छी थी।
एक आदमी ने पूछा- अंकल इस उम्र में भी ऐसी तंदुरस्ती का क्या राज है ।
अंकल- हमने शादी के बाद तय किया कि जिसकी गलती होगी वो 5 किलोमीटर दोड़ेगा,
और तेरी आंटी की गलती कभी होती ही नहीं थी, इसलिये रोज मेरी ही कसरत होती थी ।
आदमी ने पूछा- तो फिर आंटी की अच्छी सेहत का क्या राज है ?
अंकल- वो पीछे पीछे देखने आती थी कि, मैं दौड़ रहा हूं कि नहीं…
.......
लड़की वाले- आपका बेटा क्या करता है...
लड़के का बाप- जी वो सीए है।
और लड़के की बहन..जी वो भी सीए है।
लड़के की मां...जी वो भी सीए हैं
लड़की का बाप- अच्छा जब घर में सब सीए की
हैं तो आप भी फिर तो सीए होंगे...
लड़के का बाप- अरे नहीं मैं तो बस लहंगा चोली काटता हूं वो तीनों सीए हैं...
लड़की का बाप बेहोश..
.....
संता अखबार पढ़ते हुए- आज के जमाने में मिलावट कितनी बढ़ गई है न
बंता-हां वो तो है लेकिन एक विभाग ऐसा ही जो शुद्धता की गारंटी देता है।
संता अच्छा कौन है वो
बंता- अरे बिजली विभाग सिर्फ ऐसा है जो कस्टमर को शुद्ध माल बेच रहा है।
अगर विश्वास न हो तो
हाथ लगा कर देख ले…
शुद्धता का ऐहसास आपको तुरंत हो जायेगा…
.....
पति-पत्नी सब्जी खरीदने बाजार गए, पत्नी रह सब्जी बहुत छांट-छांट कर लें रही थी
पति ने कहा, अरे जल्दी करों, मुझे ऑफिस के लिए देर हो रही है।
पत्नी चिढ़कर, अरे चुप करो, वैसे ही जल्दी के चक्कर में तुम जैसा पति मिल गया।
सब्जी वाला और पति बेचारे दोनों एक-दूसरे को ताक रहे हैं।
....
एक चिड़ियाघर में एक तोते के पिंजरे के बाहर लिखा था….
"English, हिंदी और Haryanvi बोलने वाला तोता"
एक आदमी ने इस बात को टेस्ट करने के लिए तोते से पहले ENGLISH में पूछा-
“हू आर यू?”
तोता- आई ऍम पैरेट…
आदमी (हिंदी में)- तुम कौन हो?
तोता- मैं एक तोता हूं…
आदमी (इस बार Haryanvi में)- तूं कूण स रै?
तोता- मैं तेरा फुफा…
दो बार बता लीया समझ ना आता के...
.....
एक आंटी टीना को देखते ही बोली, कितनी बड़ी हो गई है,
तू वो ही है न जो फ्रॉक से नाक पोंछती फिरती थी।
टीना- नहीं आंटी, में तो वो हूं जिससे आप पड़ोस के अंकल को लव लैटर भिजवाती थी
बस तब से आंटी ने मौन धारण कर लिया है...
....
संता- यार बंता शादी के बाद तेरे घर हंसने-हंसाने की बहुत आवाज आती हैं, तेरी खुशी का राज क्या है
बंता- कुछ नहीं, शाम को जब मैं घर आता हूं तो पत्नी गुस्से से मुझे सामान फेंक मारती है,
अगर लग जाता है तो वो हंसती है और नहीं लगता तो मैं हंसता हूं...
आगे पढ़ें
हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...