जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
....
एक शादी शुदा आदमी भगवान से पूछता है...हे प्रभु...तूने बचपन दिया उसे छीन लिया, मेरा सारा पैसा भी छीन लिया
सारा ऐशो-आराम भी छीन लिया...तो फिर ये पत्नी देकर क्यों भूल गए
....
दो भिखारी आपस में बातें कर रहे थे...
पहला भिखारी- वो आदमी तुझसे क्या पूछ रहा था
दूसरा भिखारी- पूछ रहा था दिनभर में भीख मांगकर कितना कमा लेते हो...
पहला भिखारी- अच्छा फिर तूने क्या कहा
दूसरा भिखारी- मैं चुप रहा..
पहला भिखारी- ऐसा क्यों
दूसरा भिखारी- अरे, मुझे लगा वो इनकम टैक्स वाले हैं....
....
एक महिला नया कुत्ता लेकर आई....
उसने बहुत कोशिश की लेकिन कुत्ता उसकी एक भी बात नहीं मानता था
और उसकी सारी कोशिश नाकाम गई
तभी पति बोला- रहने दो तुमसे न हो पाएगा
पत्नी ने तपाक से जबाव दिया- शुरु में तुम्हारे साथ भी तो यही दिक्कत आई थी न और अब देखों...
......
एक मोटी औरत डॉक्टर के पास गई और बोली आपने तो कहा था खेलने से मोटापा कम हो जाता है....एक महीने से रोज खेल रही हूं...मेरा तो बिल्कुल कम नहीं हुआ...
डॉक्टर- अच्छा, कौन सा खेल खेलती हो?
औरत- कैंडी क्रश...
डॉक्टर बेहोश...
....
बस में एक लड़की चढ़ी...बस में बहुत भीड़ थी...
लड़का तुरंत अपनी सीट से उठा और बोला आप बैठिए न...
लड़की क्या मैं आपकी बोतल से पानी पी सकती हूं
लड़का खुशी-खुशी...हां क्यों नहीं...इसे अपनी ही बोतल समझिए...
कुछ देर बाद-लड़की कहती है...भैया देखना जरा कौन सा स्टॉप आ गया
लड़का गुस्से से- मेरे दिमाग में GPS नहीं लगा है...अपने आप देख लो...और जल्दी मेरी सीट खाली करो...
....
संता बंता से- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे
बंता- तो फिर मैं अपनी बीवी को भी साथ लाऊंगा
संता- अगर तेरी बीवी और साली शेर के सामने में गिर गयी तो किसे बचाएगा?
बंता- मैं तो शेर को ही बचाऊंगा,
फिर क्या बंता की बीवी ने ये बात सुन ली और उसे तलाक दे दिया
.....
आगे पढ़ें
हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...