विस्तार
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
_______________________________________________
जिंदगी सबले बड़ा सवाल...शादी क्या है...?
.
शादी बिजली के दो तार हैं अगर सही जुड़े तो उजाला-उजाला...
.
और गलत जुड़े तो धमाके ही धमाके
.
बिजली विभाग, जनहित में जारी....
पप्पू बस में जा रहा था...एक सज्जन ने पूछा...
.
ये बॉम्बे से मुंबई कितनी दूर है...
.
पप्पू- बनारस से वाराणसी जितना दूर तो होगा ही...
.
इसे कहते हैं जैसा का तैसा...
पत्नी- प्यार क्या है...?
.
पति- जनवरी की कड़कड़ाती ठंड में भी अगर कोई गर्दन पर ठंडे हाथ लगा दे और सामने वाला बिलकुल गाली न दे...यही प्यार है...
.
पत्नी खुश होते हुए अब तो मैं आपके पूरी सर्दी में रोज ठंडे हाथ लगाउंगी, क्योंकि सबसे ज्यादा प्यार तो आप ही करते हैं न मुझसे...
.
पति बेहोश...
संता- अपनी पत्नी को लेकर डॉक्टर के पास गया...
.
डॉक्टर- इनके दो टेस्ट होंगे...
.
संता-जोर-जोर हंसने लगा और बोला...मेरी पत्नी तो अनपढ़ है...
मास्टर जी- महापुरुष क्या होता है...?
.
संजू- सर जो पुरुष अपनी पत्नी और मां के बीच सामजंस्य बिठा लेता है वही असल में महापुरुष होता है।
.
मास्टर जी की आंखों में आंसू आ गए....
मुजरिम-जज साहब मुझे सजा देते समय नरमी बरती जाए...
.
जज- इसकी कोई खास वजह...तुमने कौन सा समाज हित का काम किया है...?
.
मुजरिम- हमारे जैसे लोगों की वजह से ही तो पुलिस और अदालत में लाखों लोगों रोजगार मिला हुआ है...
.
जज बेहोश....