जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
......
टीचर- न्यूटन का नियम बताओ...
पप्पू- सर पूरा तो याद नहीं है लेकिन थोड़ा सा याद है
टीचर- ठीक है जो याद है वही बता दो
पप्पू- और इसी को ही न्यूटन का नियम कहते हैं।
जबाव सुनकर टीचर बेहोश...
......
एक हवाई जहाज तूफान में फंस गया...
तभी एयरहोस्टेस ने पूछा क्या किसी को क्या किसी को बचने की दुआ आती है...
हवाई जहाज में एक बाबा भी बैठे थे वो तपाक से बोले हां मुझे आती है...
एयरहोस्टेस- तो ठीक है आप बचने की दुआ कीजिए क्योंकि सबको कूदना होगा और एक पैराशूट कम है...
बाबा जी बेहोश...
......
एक औरत अपनी पड़ोसन से- क्या तुम्हें ऐसा आदमी पसंद है जो एक हफ्ते में भी मुश्किल से नहाता हो, जिसके सारे बाल सफेद हो लेकिन वो डाई लगाकर उसे काला करता हो...और चार कदम चलने पर उसकी सांस फूल जाती हो....
टॉयलेट में आधे पौने घंटे बैठा रहता हो और रोज शाम को बेयोड़ा बनकर घर आता हो।
पड़ोसन- छी ऐसा आदमी मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं
औरत- तो मेरे पति के पीछे क्यों पड़ी रहती है...
......
एक महिला मॉल जाती है और एक ब्रेड का पैकेट चुराती हुई पकड़ी जाती है...
मॉल वाले उसे पुलिस के हवाले कर देते हैं...कोर्ट में जज कहता है तुमने जो ब्रेड चुराई उसमें दस पीस थे..इसलिए तुम्हें दस दिन की सजा दी जाती है।
तभी उस औरत का पति तपाक से बोलता है, जज साहब इसने एक साबूदाने का पैकेट भी चुराया था...
......
गप्पू ने अपने दोस्त पप्पू से पूछा, और क्या हाल हैं...
पप्पू- खुश भी हूं और दुखी भी
गप्पू- ऐसा क्यों
पप्पू- आज पड़ोसन का दुपट्टा मेरी शर्ट के बटन में फंसा था
गप्पू-अच्छा तभी इतना खुश है...आगे बता फिर क्या हुआ
पप्पू- बस फिर क्या वो दुपट्टा छुड़ाने पास में आ ही रही थी कि साला बटन टूट गया
निकम्मा दर्जी कहीं का...
.....
संता अपनी गर्लफ्रेंड की याद में तालाब के किनारे बैठकर उसमें कंकड़ मार रहा था।
तभी अचानक से एक मेंढक उछलकर तालाब से बाहर आया और बोला...
पानी में आ तेरी सारी उदासी उतारुं, साले अपनी वाली के चक्कर में मेरी वाली का सिर फोड़े दिया
......
संता अखबार पढ़ रहा था...उसमें लिखा था पुरानी मोबाइल दो नया ले जाओ
संता बताई गई दुकान के पते पर फटाफट अपना मोबाइल लेकर पहुंच जाता है...
वहां पर कोई दुकान नहीं होती बस दो आदमी खड़े थे...
संता ने उनसे उस विज्ञापन के बारे में पूछता है।
तभी दोनों पिस्तौल निकालते हैं और कहते हैं वो एड हमने ही निकाली थी...
चल निकाल अपना पुराना मोबाइल और जाकर नया ले ले
चोरी करने का नया तरीका....
.......
दामाद- ससुर जी आपकी बेटी ने मेरा जीना हराम कर दिया है...
ससुर- बेटा तो सोचो जरा मेरा क्या हाल होता होगा..
दामाद- मतलब, ऐसा क्या हो गया...
ससुर- तुम्हारे पास तो बेटी है मैं तो उसकी मां को झेल रहा हूं...
आगे पढ़ें
इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...