जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
.....
एक आदमी शादी के दूसरे दिन ही वकील के पास तलाक की अर्जी देने पहुंच गया
वकील- ऐसा क्या हो गया जो सुहागरात के दूसरे दिन ही तलाक लेना है तुमको...
आदमी- क्योंकि मेरी बीवी कामचोर है
वकील-तुमको इतनी जल्दी कैसे पता चल गया?
आदमी- क्योंकि सुहागरात में मैंने उससे घूंघट उठाने को कहा तो मुझसे बोली खुद ही उठा लो...
तभी मुझे पता चल गया नंबर वन की कमाचोर हैं ये...
......
एक बॉस अपने कलीग से कहता है....मुझे पता है तुम मेरे अलावा और किसका हुक्म मानते हो...
कलीग-बीवी तक मत जाओ बॉस मैं बता रहा हूं...आप जो असाइनमेंट देंगे वो सब पूरे कर दूंगा...
......
.....
एक लड़का 4 बार लड़की को प्रपोज करता है लेकिन वो हर बार मना कर देती हैं...
लड़का-ठीक है तो फिर एक बात बता...
लड़की- क्या?
लड़का- क्या तू चाहती है कि मेरा बेटा तेरी बेटी को छेड़े ?
लड़की- नहीं, बिल्कुल नहीं
लड़का-तो जल्दी हा कर दे, दोनों को भाई बहन बना देते हैं...
.......
मास्टर जी- बताओं कंजूस किसे कहते हैं
चिंटू- जो 100 मैसेज करने पर, एक का भी रिप्लाई न करें
मास्टर जी- ऐसे नहीं उदहारण देकर समझाओ...
चिंटू- सर जी आपकी छोरी
दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल...
......
संता- यार बंता i am gonig इसका मतलब क्या होता है?
बंता- मैं जा रहा हूं...
संता-अबे कहां जा रहा है सुबह से दस लोगों से पूछ चुका हूं...
सब चले जा रहे हैं...तू पहले बता फिर जाना
संता- यार बंता लगता है सब लोग मुझे भगवान मानने लगे हैं
बंता- अच्छा तुझे कैसे पता?
संता- यार मैं जहां भी जाता हूं सब यही कहते हैं
हे भगवान तू फिर आ गया...
.....
एक आदमी अपनी पत्नी से परेशाना होकर 45 रुपए का जहर लेने गया....
आदमी दुकानदार से- 22 रुपए का जहर दे दो...और 23 रुपए का रंजनी गंधा दे दो
दुकानदार- अब मरने जा रहे हो तो रजनीगंधा का क्या करोगे
आदमी- मरने से पहले खाना है..आखिर शौक बड़ी चीज हैं...
आगे पढ़ें
हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...