जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
______________________________
पिता- कोई काम नहीं है तुझे, बेटा छोड़ दे यह फेसबुक ये तुझे रोटी नही देने वाली।
.
बेटा- हां पापा मुझे पता है कि ये ये मुझे रोटी नही देने वाली लेकिन एक यही मुझे रोटी बनाने वाली देगी।
.
पापा बेहोश...
एक दिन संता के घर रात में चोर घुस गए और चाकू दिखाकर बोले, बता सोना कहां है...
.
संता- अरे सिर्फ तो इतनी सी बात के लिए चाकू दिखाने की क्या जरूरत है...इतनी सारी जगह पड़ी है जहां सोना है वहां सो जाओ...
संता एक बार फर्स्ट अप्रैल को बस में चढ़ा कंडक्टर ने उससे टिकट मांगा
.
संता ने उसे दस रुपए देकर ले लिया, और फिर बस में जोर जोर से हंसने लगा।
.
ये देख के कंडक्टर ने पूछा- मैंने तुम्हें टिकट दिया तो इसमें हसने वाली कौन सी बात है।
.
संता- अप्रैल फूल, अप्रैल फूल मेरे पास तो पहले से ही टिकट है...
पति- मैं बाजार जा रहा हूं, कुछ लाना है?
.
पत्नी- कुछ ऐसी चीज़ लाना जिसमे मैं सुंदर दिखने लगूं...
.
पति 2 घंटे बाद लौट के आया...
.
पत्नी- क्या लाए हो, जिससे मै सुंदर दिखू...
पति- अपने लिए 2 व्हिस्की की बोतल, अब तुम सुंदर लगोगी
एक लड़का भागते हुए लड़की के पास आकर बोला "मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं"
.
लड़की (हंसते हुए)- "तो हमारी दुश्मनी कब थी भैया…
.
लड़का- लेकिन अब है...
टीचर- बिजली कहां से आती है?
.
टीटू- सर मेरे मामाजी के यहां से
.
टीचर- वो कैसे
.
टीटू- जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं
सालों ने फिर बिजली काट दी
आगे पढ़ें
हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...