जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
......
संता परिवार के साथ के कार से घूमने जा रहा था,
पुलिस इंस्पेक्टर- अरे वाह, आप तो सीट बेल्ट पहन कर गाड़ी चला रहे हैं....आपको मिलता है 500 Rs. का इनाम,
संता- थैंक्यू सर
इंस्पेक्टर- अब आप इन पैसों का क्या करेंगे ,
संता- जी मैं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाऊंगा,
इंस्पेक्टर बेहोश होते होते बचा ,
संता की मम्मी बोली- इसकी बातों पे ध्यान मत दो सर, ये शराब पीकर कुछ भी बकता रहता है...
इंस्पेक्टर की हालत खराब...
तभी अचानक संता के बाप ने कहा- मैंने तो पहले ही कहा था, चोरी की गाड़ी में ज्यादा दूर नहीं जा पाएंगे ,
आखिर में इंस्पेक्टर बेहोश
......
संता रात को कहीं जा रहा था, रास्ते में एक आदमी ने चाकू दिखाकर उसे लूट लिया...
बंता- लेकिन तुम्हारे पास हमेशा ही बन्दुक होती है न...फिर
संता- अरे सही था बंदूक मैंने पहले ही छुपा ली वरना वह उसे भी लूट लेता
....
संता एक बस का ड्राइवर था, बस खंभे से टकरा गई...
पुलिस ने संता से पूछा- बस खंभे से कैसे टकराई?
संता- मुझे नहीं पता…
पुलिस-तुम तो ड्राइवर हो, तुम्हें क्यों नहीं पता?
संता-वो आज conductor नहीं आया था,
तो मैं पीछे किराया लेने गया हुआ था...
....
एक आदमी की पत्नी मर गई लेकिन वो बिल्कुल नहीं रोया...
उसने अपने दोस्त से कहा-मैंने बहुत कोशिश की यार, पता नहीं क्यों मुझे रोना ही नहीं आया...
दोस्त बोला- अरे बस कुछ नहीं करना था बस इतनी कल्पना करनी थी कि तेरी पत्नी वापस आने वाली है....
.....
संता दस सालों से एक ही प्रार्थना कर रहा था...
हे भगवान मेरी लॉटरी लगवा दे....
आखिर में भगवान परेशान होकर प्रकट हुए और बोले...
अरे, बेवकूफ पहले लॉटरी की टिकट तो खरीद कभी...
......
पत्नी-तुम कोई ऐसी दो बातें बोलों कि मेरा दिल खुश हो जाए और गुस्सा भी आए
पति-तुम मेरी जिंदगी हो...
पत्नी बहुत खुश हुई...
पति-और थू है ऐसी जिंदगी पर
बस तब से पत्नी गुस्से में लाल है....
.......
पति पत्नी में जमकर झगड़ा हुआ....
पत्नी गुस्से में मायके चली गई और रास्ते में ही पति को मैसेज किया....मेरा नंबर अपने फोन से डिलीट कर देना
पति का रिप्लाई- कौन हो तुम
आगे पढ़ें
हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...