जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
लड़की ने अपनी मां को फोन किया और बोली- मां मेरा उनसे झगड़ा हो गया है। मैं दो-तीन महीने के लिए घर आ रही हूं।
मां- अरे झगड़ा उसने किया है, गलती उसी की है तो सजा तू क्यों भुगतेगी।
तू रुक मैं तेरी ससुराल आती हूं पांच-छह महीने के लिए
ये खबर सुनकर दामाद को पूरे दिन चार बार चक्कर आ चुके हैं...
.
एक बार एक व्यक्ति ने मौत के बाद स्वर्ग का दरवाज़ा खटखटाया तो अन्दर से आवाज आयी,”क्या तुम शादीशुदा हो?”
आदमी- जी हां।
अन्दर से फिर आवाज़ आयी,” तुम अन्दर आ सकते हो, तुमने शादी करके दुनिया में काफी सजा पायी है।”
उसके बाद दूसरे आदमी ने दरवाजा खटखटाया तो अन्दर से आवाज आयी ,”क्या तुम शादीशुदा हो?''
दूसरा आदमी- जी हां, मेरी दो बार शादी हो चुकी है।
अन्दर से आवाज़ आयी,” भाग जाओ, यहां बेवकूफों के लिए जगह नहीं है।
.
संता- दुखी होकर बैठा था
बंता ने पूछा क्या हो गया इतना परेशान क्यों है
संता- यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं।
बंता- क्यों?
संता-चिंता से यार
बंता- किस बात की चिंता है यार तुझे?
संता-बाल झड़ने की।
संता से एक आदमी ने पूछा स्कूटर स्टैंड कहां है
संता- अपना नाम बताओ
आदमी- पप्पू नाम है मेरा
संता- माता-पिता का क्या नाम है
आदमी- अरे जल्दी बता दो फिल्म शुरु होने वाली है
संता तभी तो जल्दी बता दो
आदमी एक ही सांस में मेरी माता का नाम आशा है वो टीचर हैं
मेरे पिता का नाम राजेंद्र है वो भी सरकारी टीचर हैं
संता- अच्छा तो सब पढ़े लिखे हैं
आदमी- अरे अब तो जल्दी बता दो स्कूटर स्टैंड कहां पर है
संता- अरे पढ़े लिखे मां बाप की औलाद, स्कूटर स्टैंड स्कूटर के नीचे होता है
आदमी बेहोश...
आगे पढ़ें
हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...