जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
........
टीचर ने बच्चों से एक सवाल पूछा।
अगर 8 का आधा कर दिया जाये तो क्या बचता हैं?
चिंटू तुम बताओ-
चिंटू बोला- जी मैम चार बचेगा
तभी गोलू बोला- गलत जबाब हैं, 4 नहीं बचता।
टीचर ने कहा ठीक है तुम बताओ फिर क्या बचता हैं ?
गोलू- 8 को vertically काटने पर 3 बचता हैं,
और horizontally काटने पर 0 बचता हैं।
टीचर बेहोश
......
संता ने बंता से पूछा-
बंता यार जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं ?
बंता बोला- जिसको सुनाई नहीं देता उसको कुछ भी कह लो, वो सुनेगा ही नहीं।
......
टीचर- सभी बच्चों से क्रिकेट मैच पर निबंध लिखों।
सभी छात्र अपनी-अपनी कापी लेकर निबंध लिखने में जुट गए।
बंता ने कुछ लिखा और फिर चुपचाप बैठ गया।
टीचर- तुमने निबंध लिख लिया,
बंता- जी सर
जब टीचर ने उसकी कॉपी देखी तो उस पर लिखा था
“बारिश की वजह से मैच स्थगित कर दिया गया है।”
टीचर बेहोश...
.....
टीचर- इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो
“वसंत ने मुझे मुक्का मारा”
संता- बसन्तपंचमी..!
अब टीचर को समझ नहीं आ रहा कि जबाव देने वाले को क्लास बाहर निकालूं या शाबाशी दूं।
.....
संता ने बोला बंता से- ये LIC वाले बड़े कमाल के लोग होते हैं न।
बंता ने पूछा- वो कैसे ?
संता- दूसरों की बीबी के पास बैठकर,
उन्हें उनके पति के मरने के बाद होने वाले फायदे समझाते हैं।
.......
बीमार आदमी से डॉक्टर ने कहा, आपको खून की जरूरत है, आपकी पत्नी का बल्ड ग्रुप तो आपसे मिलता ही होगा।
मरीज तपाक से बोला, हां मिलता होगा, क्यों नहीं मिलेगा, आखिर पंद्रह सालों से मेरा ही तो खून पी रही है न...
आगे पढ़ें
इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...