जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
______________________________
पति- DVD पर कैसेट लगाकर देख रहा था कि तभी अचानक चीखने लगा...
.
नहीं...नहीं नीचे मत उतर, मत उतर नीचे...तुझे फंसाने के लिए जाल बिछा है...
.
किचन से पत्नी की आवाज आई....क्या देख रहे हो...
.
पति- अपनी शादी की DVD...
.
बस फिर क्या था अचानक बेलन उड़ता हुआ आया और पति देव के माथे से जा टकराया
एक आदमी जज से- मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए...वो मुझे बर्तन फेंककर मारती है...
.
जज- तुम्हारी शादी को कितने साल हो गए...
.
आदमी- 10 साल
.
जज- तो पत्नी ने अभी मारना शुरु किया है या पहले से मारती थी...?
.
आदमी- पहले से...
.
जज- तो इतनी साल बाद तलाक क्यों ले रहे हो...
.
आदमी- क्योंकि उसका निशाना अब पक्का हो गया है...
पति- आज ये रोटियां जली हुआ कैसे हैं...?
.
पत्नी- क्योंकि मैं आजकर खूबसूरत होती जा रही हूं...
.
पति- तुम्हारे खूबसूरत होने से रोटी जलने का क्या लेना-देना है..?
.
पत्नी- रोटियां भी मेरी खूबसूरती को देखकर जलने लगी हैं...
पत्नी मुझे एक कुत्ता खरीदना है...
.
पति- तुम्हें कुत्ता ही क्यों खरीदना है...?
.
पत्नी- ताकि तुम्हारे ऑफिस जाने के बाद कोई तो मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला हो...
एक दिन चिंटू पंडित जी के पास गया...
.
पंडित- तुम्हारी कुंडली में धन ही धन लिखा है...
.
चिंटू- वो तो सब ठीक है पंडित जी लेकिन ये तो बताइए इस धन को बैंक में कैसे ट्रांसफर करुं...
.
पंडित बेहोश...
आगे पढ़ें
हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...