जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
______________________________________________
एक पिक्चर के लिए लड़कियों के नखरे
.
चैट करते हुए लड़का- अपनी एक पिक्चर भेजों न
.
लड़की- मेरी प्रोफाइल पिक देख लो...
.
लड़का- लेकिन उसमें तो सिर्फ कार है...
.
लड़की- हां उसी कार मैं बैठी हूं मैं...
एक सन्यासी और शादी-शुदा आदमी बात कर रहे थे...
साधू- जब काफी देर तक कुछ नहीं बोलते तो उसे मौन व्रत कहते हैं...
शादी-शुदा आदमी- हम लोग उसे शादी कहते हैं...
मास्टर जी- बताओं संस्कृत में पत्नी को क्या कहते हैं...
.
संजू- संस्कृत में तो छोड़िए किसी भी भाषा में पत्नी को कुछ नहीं कह सकते...
.
जान है तो जहान है...भाषाएं तो ऊपरी ज्ञान हैं...
.
बस ये सुनते ही मास्टर जी की आंखे भर आई...
.
संजू- सर लगता है आप शादी-शुदा हैं...
पति खाने में कमी निकालते हुए- ये कैसा खाना बनाया है तुमने...बिलकुल गोबर जैसा...
.
पत्नी- हे भगवान...इस आदमी ने पता नहीं क्या-क्या चख रखा है...
.
एक महिला मंदिर में- हे भगवान मुझे अपने लिए कुछ नहीं चाहिए...
.
बस मेरे पति की खूब तरक्की हो उनकी जेब हमेशा नोटो से भरी रहे...
.
पंडित- बेटी तुमने अपने लिए कुछ क्यों नहीं मांगा...
.
महिला- क्योंकि पति की भरी जेब को खाली करवाना तो मेरा बाएं हाथ का खेल है...
पति- जब देखों बस हर बात पर तुम मेरा, मेरा करती रहती हो... हम शादीशुदा हैं, जो भी है वो हमारा है...
.
पत्नी- ठीक है आगे से ध्यान रखूंगी...
.
कुछ देर बाद...
.
पति- क्या ढूंढ रही हो
.
पत्नी- हमारा पेटीकोट...
आगे पढ़ें
हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...