जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
......
नए जमाने का बीरबल
अकबर- क्या तुम बता सकते हो कि हमारे राजदरबार में सबसे ज्यादा काम कौन करता है?
बीरबल- हां महाराज सबको बुलाइए, मैं बता सकता हूं....
अकबर ने सभी को बुला लिया...
बीरबल एक आदमी का हाथ उठाकर कहता है महाराज से सबसे ज्यादा काम करता है...
अकबर तुमको कैसे पता...
बीरबल- क्योंकि इसकी बैटरी 98% पर्सेंट है...
......
पहला दोस्त- ओए सुन यार सेंकेंड इयर का रिजल्ट आ गया
दूसरा दोस्त- हां आ गया, और हां सुन आज से तमीज से बात कर...
पहला दोस्त- क्यों?
दूसरा दोस्त- क्योंकि आज से मैं तेरा सीनियर हूं...
......
अगर कोई शादी-शुदा आदमी कहे कि वो इस बारे में सोचकर बताएगा...
इसका सीधा मतलब है वो अपनी पत्नी से पूछकर बताएगा....
क्योंकि शादी के बाद सारा दिमाग तो पत्नी ही खा जाती है...
....
एक दिन पति-पत्नी की लड़ाई हो गई...
दामाद- आपकी बेटी में एक भी बात ढंग की नहीं है
सास- हां बेटा तभी तो कोई ढंग का लड़का नहीं मिला...
इसे कहते हैं घनघोर बेइजत्ती...
.......
मास्टर जी- बताओ विवाह क्या है
गोलू- सर, विवाह एक ऐसा बंधन है जिसमें दो लोग मिलकर जीवनभर उन समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करते हैं जो कभी थी ही नहीं...
कसम से जबाव सुनकर मास्टर जी की आंखो में आंसू आ गए...
लगता है मास्टर जी शादी-शुदा हैं...
.....
दो कुत्ते आपस में बातें कर रहे थे
पहला कुत्ता- पता है कल रात मेरे मालिक ने चोर पकड़ा...
दूसरा कुत्ता- अच्छा, तो तू कहां था....
पहला कुत्ता- अरे पागल, मैं कोई इंसान थोड़ी हूं जो रातभर मोबाइल चलाता रहूं...
मैं तो आराम से सो रहा था...
.....
दो समधी बैठकर दारू पी रहे थे
लड़के का पिता- पैग में कितना पानी डालूं
लड़की का पिता- नो वाटर...
लड़के का पिता- क्यों?
लड़की का पिता- क्योंकि हमारे यहां लड़की के घर का एक बूंद पानी भी नहीं पीते....
इसे कहते हैं संस्कार...
....
चार चीजें इंसान को कभी खुश नहीं रख सकती...
मोबाइल, कार, टीवी और बीवी...
क्योंकि इन चारों के लेटेस्ट मॉडल हमेशा दूसरों के पास होते हैं....
आगे पढ़ें
हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...