अक्सर लोग अपनी जिंदगी की आपाधापी में हंसना भूल जाते हैं, अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, तो ये आपकी सेहत के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है। आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हंसने से आपका शरीर और मस्तिष्क दोनों ही स्वस्थ रहता है। हंसने के कई सारे लाभ हैं, जब हम हंसते हैं तो हमारे शरीर में रक्त संचार बहुत तेजी से होने लगता है, ऐसे में हमारे शरीर के विभिन्न अंगों में खून और ऑक्सीजन की मात्रा भरपूर पहुंचती है। इससे आपके कई काम आसान हो जीते हैं। साथ ही आपको गुस्सा भी कम आता है। यही कारण है कि हम आपके लिए आज कई सारे धमाकेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे।
नए साल की पार्टी में नेहा ने अपनी सहेली अंकिता से कहा, “देखो, वह आदमी कितना बोलता है। लगातार बोलता ही जा रहा है।”
इस पर नेहा ने कहा, “एक महीने बाद उसकी बोलती बंद हो जाएगी।”
अंकिता ने पूछा, “वो कैसे?”
नेहा ने कहा, “अगले महीने मैं उससे शादी जो करने जा रही हूं।”
पति और पत्नी
दोनों बाजार गए तो
एक लड़की ने Hello किया
पत्नी - कौन थी वो
पति - अब
तुम प्लीज दिमाग खराब मत करो
अभी उसको भी बताना है कि
तुम कौन हो
रमेश- अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो, मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा।
पप्पू- मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?
रमेश- नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी इस्तेमाल न हुआ हो।
लड़की- आई लव यू |
लड़का- आई लव यू टू …|
लडकी- कितना प्यार करते हो तुम मुझसे से ?
लड़का- जितना तुम करती हो |
लड़की- कमीने ….. इसका मतलब तु भी टाईम ही पास कर रहा है
पत्नी- ये पलंग क्यों ले आये?
पति- धनतेरस है न इसलिए
पत्नी- धनतेरस पे पलंग?
पति- हाँ, धनतेरस पे सोने का कुछ खरीदते हैं ना?
आगे पढ़ें
जब हम हंसते हैं तो हमारे शरीर में रक्त संचार बहुत तेजी से होने लगता है, ऐसे में हमारे शरीर के विभिन्न अंगों में खून और ऑक्सीजन की मात्रा भरपूर पहुंचती है। इससे आपके कई काम आसान हो जीते हैं। साथ ही आपको गुस्सा भी कम आता है।