हमारे लिए अच्छा भोजन और अच्छी हवा जितनी जरूरी है, हंसना भी उतना ही जरूरी है। हालांकि हम सभी को इस बात की जानकारी है, लेकिन फिर भी लोग इसको नजरअंदाज कर देते हैं। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास अपने लिए भी समय नहीं होता। ऐसे में कई लोग चिढ़चिढ़ेपन और अवसाद जैसी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। वहीं हेल्थ एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि हंसने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। इससे हमारी इम्यूनिटी भी बेहतर बनी रहती है। हंसने के कई सारे फायदे होते हैं। इसलिए ये सलाह दी जाती है कि हमें हर दिन अपने लिए थोड़ा समय निकाल कर जरूर हंसना चाहिए। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़ कर आप लोटपोट हो जाएंगे।
एक गरीब आदमी बोला:- ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी..!
अचानक यमदूत आया और बोला:- तुम्हारी जान लेने आया हूँ..?
आदमी बोला- लो अब ग़रीब आदमी मज़ाक भी नही कर सकता..?
डॉक्टर - खाना कहां खाते हो?
बंता - रोजाना होटल में ही खाता हूं।
डॉक्टर - अरे रोजाना होटल में खाना मत खाया करो।
बंता - ओह! ठीक है अब पैक करा के घर ले आया करुंगा।
डॉक्टर बेचारा बेहोश हो गया।
एक बार एक दादा – दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया।
अगले दिन दादा फूल लेकर वहीं पहुंचा जहां वो जवानी में मिला करते थे,
वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द हो गया लेकिन दादी नहीं आयी।
घर जा कर दादा गुस्से से, “आयी क्यों नहीं?
दादी शर्माते हुए,” मम्मी ने आने नहीं दिया”।
जज (पीड़ित से) : "अच्छा, तो इस आदमी ने तुम्हें कौन-कौन सी गालियां दी बताओ।
पीड़ित आदमी: "जज साहब;वो सब गालियां शरीफों के सामने दे ने लायक नहीं है!
वकील: अच्छा, तो फिर हम सब यहां से चले जाते है, तुम जज साहब को सुना दो।
सास जमाई राजा से: बेटा अगले जन्म में आप क्या बनना चाहोगे?
जमाई: सासू मां मैं अगले जन्म में छिपकली बनना चाहूंगा।
सास: छिपकली ही क्यों?
जमाई: क्योंकि मेरी बीवी छिपकली से बहुत डरती है...!!!
आगे पढ़ें
हेल्थ एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि हंसने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। इससे हमारी इम्यूनिटी भी बेहतर बनी रहती है। हंसने के कई सारे फायदे होते हैं। इसलिए ये सलाह दी जाती है कि हमें हर दिन अपने लिए थोड़ा समय निकाल कर जरूर हंसना चाहिए।