Viral Jokes In Hindi: जिस तरह हमारे लिए भोजन पानी जरूरी है, उसी तरह स्वस्थ रहने के लिए हमारा हंसना भी बेहद जरूरी है। अगर आप कम हंसते हैं, तो तुरंत इस आदत को बदलने का प्रयास करें, क्यों कि नहीं हंसने से हमें कई तरह की मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल. कम हंसने वाले लोग अक्सर तनाव व अवसाद जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर आपको इनसे दूर रहना है तो आपको हर रोज अपने लिए समय निकालकर हंसना जरूर चाहिए। जब हम हंसते हैं तो हम केवल मानसिक ही नहीं बल्कि शारीरिक समस्याओं से भी सुरक्षित रह सकते हैं। हंसने से हमारे चेहरे पर रौनक आती है। साथ ही इससे हमारे बालों को भी काफी फायदा पहुंचता है। इसलिए आज हम आपके लिए मजेदार जोक्स लेकर आए हैं...
एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था…
तभी एक पड़ोसी- तो बेटा अब आगे क्या सोचा है?
स्टूडेंट- बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा।
टीचर- बताओ दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है?
बच्चा- सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये….
तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी….
इसे कहते है “दुर्दशा”
और इतनी आग लगने पर भी….
आप जिंदा बच गए तो….
ये होगा हमारा “दुर्भाग्य”
टीचर अब तक बेहोश है…
चिंकी- हे भगवान, मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो
भगवान- नारियल, केला और सेब नहीं लाए?
चिंकी- भगवान, आप कर्म करो, फल की चिंता मत करों
बेटा- पापा मैं आपका बड़ा ध्यान रखता हूं
बाप- मुझे पता है बेटा
बेटा- पापा आपने बोला था ना कि 10वीं में पास होने पर तुझे बाइक दिलाऊंगा
बाप- हां, कहा तो था
बेटा- लीजिए फिर पैसे बच गए आपके।
फिर क्या था बापू की लठ मार का नमूना एक बार फिर देखने मिला।
लड़का- आई लव यू ...
लड़की- मेरी चप्पल का साईज तो पता है ना?
लड़का- हट... पहले ही गिफ्ट मांगने शुरू कर दिए... मैं नहीं दे रहा सैंडल वैंडल।
आगे पढ़ें
जब हम हंसते हैं तो हम केवल मानसिक ही नहीं बल्कि शारीरिक समस्याओं से भी सुरक्षित रह सकते हैं। हंसने से हमारे चेहरे पर रौनक आती है। साथ ही इससे हमारे बालों को भी काफी फायदा पहुंचता है।