Viral Jokes And Chutkule in Hindi: हंसने से हमारा मन और शरीर दोनों शांत रहते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। हंसने से हमारा मन भी प्रसन्न रहता है और हमारे आस पास खुशहाली बनी रहती है। लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहतमंद रहना भी एक चुनौती बन गया है। ऐसे में लोगों को नियमित रूप से हंसने की आदत डालने की सलाह दी जाती है। क्योंकि हंसने से हमारे अंदर कई गंभीर बीमारियों से निपटने की क्षमता आ सकती है। इसी कड़ी में आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
स्टूडेंट- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है...
पहला कारण- डर से
दूसरा कारण- शौक से और, बिना वजह के शौख हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं
संता पेट्रोल पंप पर- भाई एक रुपए का पेट्रॉल डाल दो,
सेल्समेन- भाई इतना सारा पेट्रोल डलवा के कहां जाना है?
संता- जाना कहां है , हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते हैं
एक बार क्लास में टीचर ने बच्चों से एक सवाल पूछा,
टीचर- तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?
सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए, यह देख टीचर ने एक और सवाल पूछा;
टीचर- अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?
सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला;
पप्पू- टीचर जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे!
पेट्रोल की कीमत बढ़ने पर महंगाई से परेशान आदमी बोला-
कार पूलिंग का जमाना भी गया साहब
अब तो बैल गाड़ी ले लो,
संस्कृति को भी ठेस नहीं पहुंचेगी इससे।
पत्नी- चल तो रहे हो, मायके लड़ना मत वो मेरे पापा का घर है।
पति (झुंझलाकर)- तो मेरे पापा का घर क्या कुरुक्षेत्र है, जो रोज यहां महाभारत करती हो...
आगे पढ़ें
हंसने से हमारे अंदर कई गंभीर बीमारियों से निपटने की क्षमता आती सकती है। इसी कड़ी में आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।