Home Lifestyle 10 Facts Related To Rakesh Sharma

आमिर जल्द ही राकेश शर्मा का किरदार निभाने वाले हैं! लेकिन आप उन्हें कितना जानते हैं?

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Tue, 14 Feb 2017 01:33 PM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


इस बात पर ठप्पा लग चुका है कि आमिर खान अपनी अगली फ़िल्म में एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा का किरदार निभाने वाले हैं। इस बायोपिक को सिद्धार्थ रॉय कपूर और आमिर मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। फिलहाल इस फ़िल्म का नाम सल्यूट रखा गया है। 

मुंबई मिरर के अनुसार अपनी पिछली फ़िल्म की तरह इस बार भी सिड इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट लेकर सीधे आमिर के पास पहुंचे। ये फ़िल्म 2018 में आएगी और ये सिद्धार्थ के नए बैनर आर.के. फ़िल्म्स के तले बनाई जाएगी। इसका निर्देशन महेश मिथाई करेंगे। 

इस फ़िल्म से जुड़ी बाकी की बातें आगे पता चलेंगी और तब तक हम आपको राकेश शर्मा की ज़िंदगी से रूबरू करवाएंगे...
 
राकेश शर्मा का जन्म 13 जनवरी 1949 को हुआ था। ये पंजाब से हैं और इनकी शिक्षा हैदराबाद में हुई।

 
नेशनल डिफेन्स अकादमी से अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद राकेश ने एक टेस्ट पायलट के रूप में एयर फ़ोर्स जॉइन किया।

 
क्योंकि शर्मा एक पायलट थे इसलिए पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में इन्होंने बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 
20 सितंबर 1982 को इसरो और सोवियत इंटरकॉसमॉस स्पेस प्रोग्राम के एक जॉइंट स्पेस ऑपरेशन के लिए एक कॉस्मोनॉट के रूप में चुना गया।

 
2 अप्रैल 1984 को उन्होंने सोयुज़ टी-11 में उड़ान भरी और ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बन गए।

 
शर्मा ने अंतरिक्ष में पूरे 21 घंटे 40 मिनट बिताए।

 
राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष में साइंटिफिक और टेक्निकल स्टडीज़ पर काम किया। उन्होंने मुख्य रूप से बायो-मेडिसिन और रिमोट सेंसिंग पर कार्य किया था।

 
इस दौरान मोस्को में एक लाइव टेलीविज़न न्यूज़ कांफ्रेंस चल रही थी और उसमें प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी मौजूद थीं।

 
जब प्रधानमंत्री ने राकेश शर्मा से पूछा कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखाई दे रहा है? तो उन्होंने जवाब दिया "सारे जहां से अच्छा"।

 
अंतरिक्ष से लौटने के बाद शर्मा को 'हीरो ऑफ़ सोविअत यूनियन' के अवॉर्ड से नवाज़ा गया। भारत सरकार ने उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree