Home Lifestyle 4 Air Purifiers Which Can Save You From Air Pollution

दूषित हवा से परेशान हैं तो ये एयर प्यूरिफायर्स आपके लिए वरदान साबित हो सकते हैं

Admin Updated Wed, 01 Feb 2017 02:41 PM IST
विज्ञापन
air-pollution
air-pollution - फोटो : Source
विज्ञापन

विस्तार

स्वस्थ जीवन जीने के लिए दो चीज़ें ज़रूरी हैं- पौष्टिक भोजन और साफ-सुथरी हवा। खाने पीने में मिलावट से तो सब पहले से ही परेशान थे पर आज के समय में सांस लेने वाली हवा भी दूषित हो चुकी है। हर कोई परेशान है। आप घर में होते हैं हवा पॉल्यूटेड। पॉल्यूटेड मतलब दूषित हवा। जो सांस लेने लायक नहीं है। घर से बाहर निकलते ही ट्रैफिक का धुआं।  हर कोई सांस की बीमारी से परेशान है।  आज कल के बच्चों को ख़ास कर, छोटे-छोटे बच्चों को सांस की बीमारी होने लगी है। वजह? हवा में फैली गंदगी, धुआं।  

लेकिन बात अगर यहीं तक रूकती तो ठीक थी। अब कोहरे के साथ उसमें बारीक धूल कण मिले होते हैं। जिसे साइंस के टर्म में पीएम कहते हैं। पार्टिकुलेट मैटर। वो इतने छोटे होते हैं कि हमारी आंखें उसे देख नहीं पाते हैं। और इनमें सबसे ज्यादा मुश्किल खतरनाक होता है पीएम 2.5 और पीएम 10  जो हवा के साथ हमारी सांस में घुस जाते हैं। और हमें होती है बीमारियां।  

खबरों में भी आपने देखा ही होगा। दीवाली के बाद अगले 4 दिन तक पीएम 2.5 और पीएम 10 लेवल 900 के लेवल को पार कर गई थी। जो कि बेहद ही खतरनाक है। उस वक़्त कुछ ऐसी भी खबरें दिल्ली से आई थीं कि एक कंपनी ने अपना ऑफिस ही दिल्ली से बाहर कहीं शिफ्ट कर लिया था।  

और इससे बचने का जो अभी सबसे कारगर और आसान तरीका हमें मिला है। वो हैं एयर प्यूरिफायर्स। जो कि आज की तारीख में बाज़ार में आसानी से मिल जाते हैं।  

अभी मार्केट में जो बेस्ट एयर प्यूरिफायर्स मौजूद हैं। उसकी लिस्ट हम आपको यहां बता रहे हैं।


Philips 1000 Series Air Purifier  
फिलिप्स के इस एयर प्यूरिफायर को ऑनलाइन रिव्यु में 45% लोगों ने 5 स्टार दिए हैं। 
philips
ख़ास बातें: 
फिलिप्स के इस एयर प्यूरिफायर को इंटेलीजेंट प्यूरिफिकेशन सिस्टम टेक्नोलॉजी के साथ इसे तैयार किया गया है। जिससे इसे ऑटो मोड पर भी चला के छोड़ा जा सकता है। इसमें आवाज़ नहीं के बराबर है और यह एक अच्छे खासे बड़े कमरे के लिए पर्याप्त है। इसे बेडरूम में इस्तेमाल करने के लिए स्पेशल तरीके से डिजाईन किया गया है, यह एक अच्छे खासे साइज़ के कमरे की हवा को ज्यादा से ज्यादा 3 घंटे के अंदर साफ़ कर सकता है। और इसकी सबसे ख़ास बात यह है की यह 0.02 माइक्रोन और पीएम 2.5 जो कि सबसे ज्यादा खतरनाक पार्टिकल माने जाते हैं, उससे 100 गुना ज्यादा छोटे पार्टिकल्स को भी हवा में से साफ़ कर सकता है। इस तरह के एयर प्यूरिफायर या एसी में एक और प्रॉब्लम होती है, इन इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट से कुछ केमिकल गैस निकलने की प्रॉब्लम होती है, जबकि, फिलिप्स के इस एयर प्यूरिफायर में ऐसी कोई प्रॉब्लम नहीं होती है। मशीन में चाइल्ड लॉक की भी फैसिलिटी है। जिससे इसे बच्चों के छेड़-छाड़ से भी आसानी से बचाया जा सकता है। इसमें फैन स्पीड भी कण्ट्रोल करने की फैसिलिटी है और साथ ही AHAM, ECARF और एयरमिड से भी सर्टिफाइड है। 

फिलिप्स के इस एयर प्यूरिफायर की कीमत है 11,995 रुपए। जिसे अभी ऑनलाइन खरीदने पर 2656 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

इस प्यूरिफायर को आप इस लिंक पे क्लिक करके ख़रीद सकते हैं :  Philips 1000 Series Air Purifier


Kent Eternal Air Purifier

इस प्यूरिफायर में  HEPA फ़िल्टर फैसिलिटी दी गई है। मैन्युफैक्चरर की मानें तो केंट ओजोन रूम एयर प्यूरीफायर पीएम 2.5 को पूरी तरह से फ़िल्टर कर सकता है।  इसमें अलग से आयोनाईजर लगाया गया है। जो हवा में तैरते बारीक कनों को भी साफ़ कर सकता है। और हवा हवा को पूरी तरह साफ़ कर देता है।
kent
ख़ास बातें: 
केंट एटरनल प्यूरिफायर हवा में फैले गंध तेजी से साफ़ करता है और फ्रेश एयर सप्लाई करता है। इसकी मशीन में आवाज़ नहीं के बराबर है और इसकी सबसे खास बात यह है की इसको बार-बार सर्विस की झंझट भी नहीं। इसमें अलग-अलग रिक्वायरमेंट के हिसाब से अलग-अलग मोड सेट करने की भी फैसिलिटी है। यह हवा में से बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया और जीवाणुओं को भी साफ़ करता है और साथ ही इसकी 1 साल की वारंटी भी है। इसकी मशीन छोटी होने की वजह से यह घर में ज्यादा जगह भी नहीं लेता। इसमें इंटेलीजेंट नाइट मोड भी है और फिल्टर चेंज करने का इंडीकेटर भी है।

केंट एटरनल प्यूरिफायर की कीमत है 14,429 रुपए।

इस प्यूरिफायर को आप इस लिंक पे क्लिक करके ख़रीद सकते हैं :  Kent Eternal Air Purifier


Panasonic 20-Watt Air Purifier

पैनासोनिक के इस प्यूरिफायर को ऑनलाइन रिव्यु में तकरीबन 90% लोगों ने 5 स्टार रेट किया है। नैनो पयूरिफिकेशन टेक्नोलॉजी की फैसिलिटी भी दी गई है इसमें।
panasonic
ख़ास बातें: 
पैनासोनिक के इस प्यूरिफायर में हवा 3D मोड में फ्लो करती है, जिससे पूरे कमरे में हवा एक साथ अच्छे से फ्लो करती है। ऑटो मोड पर भी इसे चलाया जा सकता है, साथ ही टाइमर सेट करके इसे स्लीप मोड में भी डाला जा सकता है, जिससे बिजली भी बचाई जा सकती है। इस प्रोडक्ट के साथ 1 साल की वारंटी भी है। एक स्टैण्डर्ड साइज़ के कमरे को ये पैनासोनिक एयर पयूरिफायर आसानी से कवर कर सकता है। और इसका साइज़ इतना ही बड़ा है कि इसे आसानी से कमरे के किसी कोने में लगाया जा सकता है।

पैनासोनिक एयर पयूरिफायर की मार्केट प्राइस 19,995 रूपये है। ऑनलाइन खरीदने पर 5,552 रूपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

इस प्यूरिफायर को आप इस लिंक पे क्लिक करके ख़रीद सकते हैं :  Panasonic 20-Watt Air Purifier


Atlanta Healthcare Air Purifier

एटलांटा हेल्थकेअर के इस प्यूरिफायर को ऑनलाइन रिव्यु में 55% लोगों ने इसे 5 स्टार रेट किया है। एटलांटा एयर प्यूरीफायर 7 स्टेज में काम करता है।
atlanta
ख़ास बातें: 
हेपा, एंटी बैक्टेरियल फ़िल्टर के साथ एटलांटा हेल्थकेअर के इस प्यूरिफायर में कार्बन फ़िल्टर भी दी गई है। साथ ही अल्ट्रा वोइलेट लाइट से भी क्लीनिंग और आयोनाईज़र से भी एयर क्लीनिंग की जाती है। इसकी एक और ख़ास बात है कि इसे के हॉल में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह पीएम 10 और पीएम 2.5 दोनों को फ़िल्टर कर सकता है। धुआं, धुंध और एलर्जी करने वाले दूसरे बैक्टीरिया को भी हवा में से साफ़ कर सकता है। इसमें ऑटो स्टार्ट फैसिलिटी भी है और रिमोट कण्ट्रोल की भी सुविधा दी गई है। इसका बॉडी मटेरियल प्लास्टिक का बना है, जिस वजह से इसका वजन भी ज्यादा नहीं है। इस प्रोडक्ट के साथ 1 साल की वारंटी दी गई है।

मार्केट में प्राइस 14,950 रूपये तक है। ऑनलाइन खरीदने पर 3360 रूपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। 

इस प्यूरिफायर को आप इस लिंक पे क्लिक करके ख़रीद सकते हैं :  Atlanta Healthcare Air Purifier

 

अब जहां इंसान के जान की कोई कीमत ही नहीं रह गई है, वहां ऐसे में खुद के हेल्थ के लिए इतने पैसे तो खर्च किए ही जा सकते हैं। जिससे कल को डॉक्टर के चक्कर ना काटना पड़े! 
 

*इस लिंक पर क्लिक करके अगर आप कुछ खरीदते हैं तो अमर उजाला को इसके बदले कुछ आर्थिक हितलाभ भी मिल सकता है!
*यह आर्टिकल इंटरनेट पर उपलब्ध कंटेंट को जोड़कर बनाया गया है। प्रोडक्ट में किसी तरह की खराबी के लिए या कुछ खराब हो जाने पर अमर उजाला जिम्मेदार नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree