Home Lifestyle A Fashion Student From Luxembourg Is Making Jewellery From Human Teeth

'हीरा और सोना' छोड़िये अब समय है अपने ही दांत पहनने का

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Fri, 11 Nov 2016 06:49 PM IST
विज्ञापन
दांतों से बने गहने
दांतों से बने गहने - फोटो : Screenshot/Majeruslucie.eu
विज्ञापन

विस्तार


देखिए जबसे नोट बंद हुए हैं तब से सोने का भाव वैसे ही चढ़ गया है। अगर आपको सोने और हीरे का शौक है तो आप इसे भूल ही जाइए। क्योंकि यूरोप के एक देश 'Luxembourg' से आने वाली एक फैशन स्टूडेंट ने अपने आर्ट प्रोजेक्ट के लिए कुछ ऐसा बनाया जिसके बाद महंगे रत्नों का झंझट ही ख़त्म होने वाला है।

अच्छा उससे पहले ये बताइए कि जब आपके दूध के दांत टूट जाते थे तो आपके घरवाले आपसे क्या करने को कहते थे। विदेश में तो टूथ फैरी वाला कोई कॉन्सेप्ट है लेकिन हमारे यहां तो उसे मिट्टी में गड़वा देते थे। लेकिन अब आपको इसे पढ़ने के बाद लगेगा कि यार बचा के रख लिया होता उस दांत को तो अच्छा था।

 
जिस तरह से हाथी दांत की एक समय पर बहुत मांग थी और इसके लिए न जाने कितने मासूम हाथियों को मार दिया जाता था ये नई चीज़ इसी से मिलती-जुलती है लेकिन इसके लिए आपको किसी को मारने की भी ज़रुरत नहीं पड़ेगी। इस स्टूडेंट ने इंसानी दांतों को बेहद प्यारी जूलरी में बदल दिया है। इसे देखकर एक बार को आपको लगेगा कि आप मोतियों की जूलरी देख रहे हैं लेकिन असल में ये इंसानी दांत हैं।

हालांकि ये परंपरा बेहद पुरानी है लेकिन इस लड़की ने इसे एक नया रूप दिया है। आपको बता दें कि क्वीन विक्टोरिया के पास इंसानी दांतों से बने गहनों का एक पूरा कलेक्शन था। इसमें उनकी बेटी का जो सबसे पहला दांत टूटा था उससे बना ब्रोच भी शामिल है। ये थोड़ा अजीब ज़रूर है लेकिन दांतों को घिस कर इस तरह से परिवर्तित कर दिया जाता है कि वो बेहद खूबसूरत लगने लगते हैं बिल्कुल मोतियों की तरह।

डिज़ाईनर  Lucie Majerus कहती हैं कि ये अपने शरीर द्वारा तैयार किये गए रत्नों से ही खुद को सजाने जैसा है। तो दोस्तों जब बचपन में हमारे पास इतना बढ़िया ख़ज़ाना तैयार हो ही जाता है तो पैसे क्यों खर्च करें? 

लेकिन जिनके दांत ख़राब होकर गिर जाते हैं वो इस बारे में बिल्कुल न सोचें!

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree