Home Lifestyle According To Hindu Mythology Story Of Chiranjeevi And Ayushmati

शादी के कार्ड पर लड़के के आगे ‘चिरंजीव’ और लड़की के आगे ‘आयुष्मती’ क्यों लिखा जाता है?

Rahul Ashiwal Updated Mon, 26 Dec 2016 02:19 PM IST
विज्ञापन
SHAASDI
SHAASDI - फोटो : firkee
विज्ञापन

विस्तार

शादी ब्याह का सीजन है कई रिश्ते जुडेंगे, शादियां होंगी और सुंदर-सुंदर निमंत्रण पत्र(शादी कार्ड) भी मिलेंगे, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि शादी के इस कार्ड में जो लड़के के आगे ‘चिरंजीव’ और लड़की के आगे ‘आयुष्मति’ लिखा होता है उसका क्या मतलब होता है? नहीं पता तो चलिए आज हम इकी पौराणिक कथा सुनाते हैं, जिसमें बताया गया है कि आखिर क्यों लड़के के आगे ‘चिरंजीव’ और लड़की के आगे ‘आयुष्मति’ लिखा जाता है।

एक ब्राह्मण के कोई संतान नही थी, उसने महामाया की तपस्या की, माता जी तपस्या से प्रसन्न होकर ब्राह्मण से वरदान मांगने को कहा:  ब्राह्मण ने वरदान में पुत्र मांगा।
माता ने कहा: मेरे पास दो तरह के पुत्र हैं। पहला दस हजार वर्ष जिएगा, लेकिन महा मूर्ख होगा।
दूसरा:  पन्द्रह वर्ष (अल्पायु) जिएगा, लेकिन महा विद्वान होगा ।
तुम्हें किस तरह का पुत्र चहिए। ब्राह्मण बोला माता मुझे दूसरा वाला पुत्र दे दो। माता ने कहा: तथास्तु!


कुछ दिन बाद ब्राह्मणी ने पुत्र को जन्म दिया लालन- पालन किया धीरे-धीरे पांच वर्ष बीत गये। ब्राह्मण ने अपने पुत्र को विद्या ग्रहण करने के लिए काशी भेज दिया। लेकिन महामाया के कथन को याद कर दिन-रात दोनों पुत्र के वियोग में दुखी रहने लगे। धीरे-धीरे समय बीता पुत्र के मृत्यु का समय निकट आया। काशी के एक सेठ ने अपनी पुत्री के साथ उस ब्राह्मण पुत्र का विवाह कर दिया। पति-पत्नी के मिलन की रात उसकी मृत्यु की रात थी।
यमराज नाग रूप धारण कर उसके प्राण हरने के लिए आये। उसके पती को डस लिया। पत्नी ने नाग को पकड़ कर कमंडल में बंदकर दिया। तब तक उसके पती की मृत्यु हो गयी ।
 
पत्नी महामाया की बहुत बडी भक्त थी वह अपने पती को जीवित करने के लिए माँ की आराधना करने लगी। आराधना करते-करते एक माह बीत गया। पत्नी के सतीत्व के आगे श्रृष्टि में त्राहि-त्राहि मच गई। यमराज कमंडल में बंद थे यम लोक की सारी गतविधियां रूक गई।
 
देवों ने माता से अनुरोध किया और कहा -हे माता हम लोंगो ने यमराज को छुडाने की बहुत कोशिश की, लेकिन छुडा नही पाये -हे! जगदम्बा अब तूही यमराज को छुडा सकती है।
 
माता जगदम्बा प्रगटी और बोली: -हे! बेटी जिस नाग को तूने कमंडल में बंद किया है वह स्वयं यमराज हैं उनके बिना यम लोक के सारे कार्य रुक गये हैं।  हे! पुत्री यमराज को आजाद करदे । माता के आदेश का पालन करते हुए दुल्हन ने कमंडल से यम राज को आजाद कर दिया।
 
यमराज कमंडल से बाहर आये और माता को तथा दुल्हन के सतीत्व को प्रणाम किया। माता की आज्ञा से यमराज ने उसके पती के प्राण वापस कर दिये। तथा चिरंजीवी रहने का वरदान दिया, और उसे ‘चिरंजीव’ कह कर पुकारा।
तब से लडके के नाम के आगे ‘चिरंजीव’ लिखने की पृथा चली ।

पौराणिक काथ के अनुसार राजा आकाश धर के कोई सन्तान नही थी ।
नारद जी ने कहा: सोने के हल से धरती का दोहन करके उस भूमि पर यज्ञ करो सन्तान जरूर प्राप्त होगी ।

राजा ने सोने के हल से पृथ्वी जोती, जोतते समय उन्हें भूमि से कन्या प्राप्त हुई । कन्या को महल लेकर आये, लेकिन महल में एक शेर खडा था, जो कन्या को खाना चाहता था, डर के कारण राजा के हाथ से कन्या छूट गई शेर ने कन्या को मुख में धर लिया, कन्या को मुख में धरते ही शेर कमल पुष्प में परिवर्तित हो गया, उसी समय विष्णु जी प्रगटे और कमल को अपने हाथ से स्पर्श किया। स्पर्श करते ही कमल पुष्प उसी समय यमराज बनकर प्रगट हुआ ,और वो कन्या पच्चीस वर्ष की युवती हो गई।
 
राजा ने उस कन्या का विवाह विष्णु जी से कर दिया। यमराज ने उसे आयुषमती कह कर पुकारा और आयुषमती का वरदान दिया तब से विवाह में पत्र पर कन्या के नाम के आगे आयुषमती लिखा जाने लगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree