Home Lifestyle After Gaurav Bhatiya S Resignation From Samajwadi Party Twitter Reactions Started Trolling Sp

'अब समाजवादी पार्टी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरह हो गई है'

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Tue, 07 Feb 2017 05:46 PM IST
विज्ञापन
सपा
सपा - फोटो : source/BS
विज्ञापन

विस्तार

उत्तर प्रदेश सहित गोवा, पंजाब, मणिपुर और उत्तराखंड में बसंत का मौसम नहीं आया। क्योंकि बसंत से पहले ही वहां चुनाव का मौसम आ चुका था। और चुनाव का मौसम आते ही इंडिया में बाकी सभी मौसम फीके पड़ जाते हैं। और शुरू होता है इस्तीफे और पार्टी बदलने का दौर। इसी कड़ी में रविवार को खबर आई। जिससे उत्तर प्रदेश की राजनीति में थोड़ी देर के लिए ही सही कुलबुलाहट बढ़ गई। 

गौरव भाटिया। समाजवादी पार्टी के लीगल विंग के नेशनल प्रेसिडेंट और स्पोक्सपर्सन, उन्होंने 5 फ़रवरी दिन रविवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया। 5 फ़रवरी दोपहर 1 बजे के करीब उन्होंने एक ट्वीट किया। जिसमें लिखा था... 

'मैंने समाजवादी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा देने का फैसला लिया है। मैं अपना इस्तीफ़ा नेता जी और अखिलेश यादव जी दोनों के ही पास भेज रहा हूं।' 


और जैसी की परंपरा है। ट्विटर वालों का ज्ञान आना शुरू हुआ। लेकिन ट्विटर वाले गौरव भैया की बात ही नहीं कर रहे थे। उन्होंने गौरव भैया के बहाने समाजवादी पार्टी की लेली। मसलन कुछ लोग का रहे थे कि अब तो समाजवादी पार्टी की हालत पाकिस्तान क्रिकेट टीम जैसी हो गई है। 
 

एक ट्वीट में लिखा था... 

 

1.'गौरव भाटिया ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया। अब समाजवादी पार्टी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरह हो गई है। जो अब एक आदमी की तलाश में है जो अंग्रेजी बोल सके।'  
 

 

 

2.एक दूसरी मोहतरमा आईं। उन्होंने लिखा... 


'गौरव भाटिया, इकलौता आदमी जिसे अंग्रेजी आती थी, उन्होंने भी समाजवादी पार्टी से रिजाईन दे दिया। अब अखिलेश सर को अपने बाकी के प्रवक्ताओं को अंग्रेजी की ट्यूशन के लिए भेजना होगा।'

 


 

3. ब्लीड सैफरन ने लिखा... 


'गौरव भाटिया के रिजाईन  के बाद, भगवंत मान समाजवादी पार्टी के नेताओं को स्पोकन इंग्लिश की क्लास देंगे।' 

 


 

ट्विटर के प्राणी हैं साहब। ये कुछ भी कह सकते हैं, कुछ भी कर सकते हैं! 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree