Home Lifestyle Amazing Benefits Of The Little Noni Fruit

इस चमत्कारिक फल से कोई भी बीमारी नहीं बच सकती, चाहे एड्स ही क्यों न हो

Updated Wed, 06 Jul 2016 02:01 PM IST
विज्ञापन
10-Side-Effects-Of-Noni-You-Should-Be-Aware-Of2
10-Side-Effects-Of-Noni-You-Should-Be-Aware-Of2
विज्ञापन

विस्तार

फल तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन इसके जैसा नहीं। नोनी एक चमत्कारिक फल ही तो है, जो बड़े से बड़े रोग के लिए रामबाण औषधि है। ये शरीर के सम्पूर्ण रोग प्रतिरोधक सिस्टम(इम्युन सिस्टम) को आश्चर्यजनक रूप से बूस्ट कर देता है। नोनी के रूप में वैज्ञानिक इसको एक ऐसी संजीवनी मानते हैं, जो एड्स और कई बीमारियों के इलाज में रामबाण साबित हो रहा है। अगर आप बहुत जल्दी बीमार पड़ जाते हैं या आपको बहुत जल्दी ही रोग घेर लेते हैं, तो ये आपके लिए किसी करिश्मा से कम नहीं है। noni-tree-live-plant-seedling-palm-beach-medicinal-herbs-(7)इसे वैज्ञानिक भाषा में मोरिन्डा सिट्रीफोलिया के नाम से जाना जाता है। यह औषधि की क्षमता को बेहतर बनाता है। इसे अन्य औषधियों के साथ भी लिया जा सकता है। नोनी में 150 से अधिक आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर एक शक्तिशाली एंटी-ऑक्सिडेंट और कोशिका रक्षक आहार है| ताजा शोध के मुताबिक अब नोनी फल कैंसर व लाइलाज एड्स जैसी खतरनाक बीमारियों में भी कारगार साबित हो रहा है। देश में नोनी रिसर्च फांउडेशन सहित कई शोध संस्थान शोध कर रहें हैं। नोनी के इन रहस्यमयी गुणों का खुलासा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के एक सेमिनार में हुआ। noni-1वैज्ञानिकों के अनुसार समुद्र तटीय इलाकों में तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, गुजरात, अंडमान निकोबार, मध्यप्रदेश सहित नौ राज्यों में 653 एकड़ में इसकी खेती हो रही है। वर्ल्ड नोनी रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष कीर्ति सिंह के अनुसार फाउंडेशन कैंसर व एड्स पर नोनी  के प्रभाव का शोध कर रहा है। और भी कई देश इस पर शोध कर रहे हैं। कई देशों में तो इसके पेटेंट को लेकर बहस चल रही है। इस फल को कई नामों से जाना जाता है, जैसे- हॉग एपल, चीज़ फल, लेड, दर्द निवारक वृक्ष (हिंदी में आच, आक, आल, तमिल में वेन नूना, मलायालम में कट्टपिटलवम, तेलगु में मद्दी, मोलुगु मुलुगु)| यह फल टेंम्पेरेट यानी ठंडी जगहों पर ही फलता है और मुख्यतः दक्षिणी प्रशांत क्षेत्र में पाया जाता है| यह लगभग आलू के आकार का सफेद, पीले अथवा हरे रंग का होता है| Noni_Morinda_citrifolia-the-fruit-can-kill-any-disease-whether-it-be-aids-or-cancerनोनी फल में अनानास फल की तुलना में 40 गुना ज्यादा एंजाइम पाया जाता है| नोनी में जेरोनाइन होता है, जेरोनाइन सूक्ष्म जंतुओं, पौधों, जानवरों और इंसानों की सभी कोशिकाओं में पाया जाता है| शरीर की सभी कोशिकायें सही कार्य करें उसके लिये जेरोनाइन की पर्याप्त मात्रा शरीर में बहुत ज़रूरी है। चूंकि हमारे शरीर का आधार कोशिकाएं हैं और यह कोशिकीय स्तर पर कार्य करता है| अत: नोनी हमें हर प्रकार की बीमारियों से बचाने व स्वस्थ रखने में सक्षम है। एड्स और कैंसर के अलावा ये मधुमेह, अस्थमा, गठिया, कैंसर, और दिल की बीमारियों में भी सहायक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree