Home Lifestyle Baba Ramdev Is Backing Bjp With His Epic Comment On Demonetisation

फ़ाइनली नोटबंदी पर बाबा ने अपना परम ज्ञान दे दिया है! आप भी ले लीजिए

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Fri, 18 Nov 2016 03:58 PM IST
विज्ञापन
नोटबंदी पर बाबा रामदेव का बयान
नोटबंदी पर बाबा रामदेव का बयान - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


आरोप-प्रत्यारोपों के इस दौर में दोस्तों आप किसी को मिस नहीं कर रहे थे? किसी के ख़ास बयान का इंतज़ार नहीं था आपको? सोनम गुप्ता की सो कॉल्ड बेवफ़ाई के बीच क्या आप अपना सिर फोड़ने के लिए कुछ ओरिजिनल नहीं चाहते थे? अगर हमारी तरह आपके अंदर भी ये तीव्र इच्छाएं हिलोरें मार रही थीं तो ख़ुशी से झूम उठिए! आपका इंतज़ार ख़त्म हो गया है क्योंकि बाबा रामदेव बोल उठे हैं।

जब से नोटबंदी का फैसला आया तभी से आप इस बारे में ज़रूर सोच रहे होंगे कि यार बाबा कहां हैं? ये भी तो कारोबारी हैं और इनका भी अच्छा-ख़ासा टर्न ओवर है। क्या इनपर कोई असर नहीं पड़ा होगा नोटबंदी का? देखिए असर पड़ा हो या न पड़ा हो लेकिन बाबा ने ज्ञान दे दिया है।

नोटबंदी के फैसले और इससे देश में मचे हाहाकार पर रामदेव बोले हैं कि "बीजेपी में बहुत से लोग कुंवारे हैं, इसलिए उन्हें पता ही नहीं चला की शादी का सीज़न आ गया है। और यहीं उनसे गलती हो गई। अगर यही फ़ैसला कुछ समय बाद लिया गया होता तो इतनी दिक्कत न होती।"

अगर सरकार ने ये फ़ैसला 15 दिन देर से लिया होता तो शादियां इससे इतनी बुरी तरह प्रभावित न होतीं। लेकिन एक बात है कि अब कोई दहेज़ नहीं मांग पायेगा।

अरे अब बाबा को ये कौन बताये कि भारत का वर पक्ष इन्हीं की तरह बहुत सयाना है और जिसको दहेज़ लेना होगा वो किसी न किसी तरह से ले ही लेगा। ऐसे ही थोड़ी देश में दहेज के लिए हत्या कर दी जाती है।

जो भी हो इनका बीजेपी में अधिकतर लोगों का कुंवारा होने वाला लॉजिक बहुत घटिया था। अब इनका इशारा किसकी तरफ़ था ये तो यही जानें बाकी अगर ये कुंवारे लोगों का नाम बता देते तो आम जनता को समझने में थोड़ी आसानी हो जाती। एक तो लोग नोटबंदी से परेशान हैं ऊपर से ऐसे तर्क देने वाले अगर सड़क पर निकाल आएं तो पता नहीं उनका क्या हाल हो!

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree