Home Lifestyle Best Suited Yogasanas For Politicians According To Their Personalities

सिंहासन के अलावा हमारे नेताओं को ये भी आसन बेहद सूट करते हैं!

Updated Tue, 21 Jun 2016 07:05 PM IST
विज्ञापन
cover-yoga
cover-yoga
विज्ञापन

विस्तार

योग हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके फायदे बाबा रामदेव आए दिन गिनाते रहते हैं। अब हमारे देश की राजनीति का हेल्थ ग्राफ गिरता जा रहा है। इलेक्शन हो या न हो बवाल मचे रहते हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर ज़ोर-शोर से सारा टाइम चलता है। तो हमने सोचा जब हमारे पास इतनी डायनामिक पर्सनैलिटी वाले ‘लीडर्स’ हैं, तो उनकी सेहत का ध्यान रखना तो बनता है। इसलिए हमने सोचा कि इंटरनेश्नल योगा डे पर हमारे फेवरेट लीडर्स को ‘सिंहासन’ के अलावा कौन-सा ‘आसन’ सूट करता है:  

1. मौन – साध्वी प्राची4-prachi

इनके बड़बोले बोल के कारण इनको इस योग की बहुत ज़रूरत है। इन्हें इस साधना को सहृदय स्वीकार करना चाहिए, ताकि 2017 में इन्हें अपने सूबे में कोई दिक्कत न हो।  

2. ओउम् जाप – मनमोहन सिंह1-manmohan-singh

देश के पूर्व प्रधानमंत्री पर आरोप लगता था की वो बोलते नहीं। अब हम उन्हें एक ऐसा रामबाण इलाज बता रहें हैं जिसके ज़रिए वो बोलेंगे भी और उनकी होंठ न खोलने की पर्सनल कसम भी नहीं टूटेगी।  

3. मयूरासन – नरेंद्र मोदी3-mayu

वैसे तो मिस्टर पीएम अधिकतर हवा में ही रहते हैं, मगर कभी-कभी देश में रहते हुए भी उनका मन हवा में रहने का करे, तो इस आसन के ज़रिए वो हवा में रह सकते हैं। हां उनके ‘भक्त’ इसमें प्लीज़ पॉज़ीटिव अप्रोच ढूंढ़े। इस आसन से उनका हाथ हमारी ज़मीन पर रहेगा।  

4. गोमुखासन – सुषमा स्वराज2-gomukh

विदेश मंत्री मैडम सीधी ही इतनी हैं कि उन्हें थोड़ा उलझाने का मन किया तो उनके लिए गोमुखासन चुना। बाकी आप प्लीज़ अपना दिमाग न लगाएं...  

5. उत्तानासन – योगी आदित्यनाथ5-uttanasana

इस आसन में आपको नीचे जाकर ऊपर आना होता है। योगी जी अपने बयानों के चक्कर में काफी ‘नीचे’ जा चुके हैं। अब उन्हें थोड़ा ऊपर आ जाना चाहिए। अगर 2017 तक ऊपर नहीं आए, तो जनाब और भी नीचे जा सकते हैं।  

6. शीर्षासन – अरविंद केजरीवाल6-shirshasana

उल्ट-पुलट करने में तो IRS रहे सीएम साहब की PHD है। इसके अलावा यू-टर्न लेकर अपनी बातों से भी पलट ही जाते हैं। तो हमने सोचा की इन्हें एक बार उल्टा ही कर दें... क्या पता दो उलटे, एक सीधा बना दें... सिंपल मैथ्स, यू सी!  

7. हलासन – अरुण जेटली7-halasana

देश की अर्थव्यवस्था की जो हालत है, उसके हिसाब से वित्त मंत्री जी को बड़े ‘हल’ ढ़ूंढ़ने हैं। रघुराम राजन की विदाई की बात सुन कर सारे ‘इकनॉमिक एक्सपर्ट्स’ बरसाती मेंढकों की तरह बाहर निकल आए। तो सर, इस समस्या को ‘हल’ कर लीजिए।  

8. वज्रासन – आज़म खान8-vajrasan

यूपी के ‘शुभचिंतक’ में अव्वल आज़म खान खराब प्रशासन की बातें पचा नहीं पाते। पाचन शक्ति बेहतर करने वाले इस आसन के ज़रिए वो आसानी से अपनी खामियां स्वीकार कर पाएंगे। उम्मीद है कि हाजमा सुधारने के लिए तो इस्लाम ‘मना’ नहीं करता।  

9. चक्रासन – हरीश रावत9-chakrasan

अपनी गद्दी बचाने के चक्कर में ‘चक्रा’ जाने वाले हरीश जी को चक्रासन की सख्त ज़रूरत है। इस आसन के नियमित अभ्यास से वो बार-बार सरकार बचाने की प्रैक्टिस कर सकते हैं। अब क्या है, ‘सरकारी चक्र’ है, न जाने कब खत्म हो!  

10. कुंभकासन योग – रामविसाल पासवान10-kumbh

वैसे इसमें इनकी कोई गलती नहीं। इनके लिए थोड़ा मुश्किल है, मगर आपके लिए बहुत आसान। आपको सिर्फ़ अपना बैलेंस बनाना है मतलब स्थिर रहना है। इनके लिए एक ‘जगह’ टिकने की सख्त ज़रूरत है। बाबा जी भी कहते हैं... करने से होगा।  

11. शवासन - राहुल गांधी10-shavasan

अब इनके लिए क्या ही कहा जाए। बाबा को शांत और स्थिर होने की ज़रूरत है। एक्चुअली, लाइफ में कभी-कभी आप सब कुछ कंट्रोल नहीं कर पाते, तो आपको रिलैक्स करना चाहिए। Chill RaGa Chill... सब ठीक हो जाएगा!  

यदि कोई छूट गया हो तो कमेंट में योगासन के साथ ज़रूर बताइएगा


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree