Home Lifestyle Boyfriend And Girlfriend Nicknames Trend Keeps Changing See How

क्या आपने कभी किसी से प्यार किया है? किया है तो उसे किस नाम से बुलाया है?

Updated Thu, 02 Nov 2017 01:49 PM IST
विज्ञापन
Boyfriend and Girlfriend nicknames trend keeps Changing, See how?
- फोटो : demo
विज्ञापन

विस्तार

इंडिया के करोड़ों लोगों में कुछ बातें कॉमन होती हैं। जैसे कि प्रेमकहानी। लेकिन अगर प्रेमी गरीब है तो उसकी प्रेमिका उसे एक दिन मामा जरुर बना देती है। खैर, छोड़िए... अफेयर दौरान लवर्स के बीच एक चीज बड़ी खास होती है कि वे एक दूसरे को किन नामों से बुलाते हैं। जाहिर वे दोनों एक दूसरे का निक नेम रख लेते हैं, लेकिन देखा जाए तो वक्त के साथ प्यार करने वालों के निक नेम्स का ट्रेंड भी बदलता रहा है। इस बदलते ट्रेंड की बड़ी वजह सिनेमा और टेलीविजन रहा है। जी हां, आज हम यहां जान, जानम, जानू से लेकर क्यूटी पाई और हनी पाई तक की बात करने वाले हैं। 

पुरानी फिल्मों में अक्सर प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को 'जान' कहकर बुलाते थे। इसके बाद आया 'जानम'। इन दोनों की लेटेस्ट वर्जन है 'जानू'। वैसे 'ओके जानू' नाम की फिल्म भी आ चुकी है।

'मेरी रानी' और 'मेरे राजा' नाम भी 60 और 70 के दशक की फिल्मों में खूब सुनाई दिये। इसका असर उन प्रेम पत्रों में भी खूब रहा जो मुहल्ले के छोटू को कंपट का लालच देकर भेजे गए थे। उस वक्त के प्रेमी-प्रेमिकाओं ने इन नामों को बड़े प्यार से गले लगाया। लेकिन फिर जीवन के दूसरे क्षेत्रों की तरह अंग्रेजी यहां भी हावी हो गई और 'मेरी रानी...' 'मेरे राजा' से प्रेमी प्रेमिकाओं को नया नाम मिला... 'डार्लिंग'। 
 

लेकिन डार्लिंग की तासीर तब धीमी पड़ने लगी जब लोगों ने अपने घरों के पालतू कुत्तों को भी डार्लिंग कहना शुरू कर दिया। वक्त के साथ डार्लिंग नाम बड़ा कॉमन होता गया। इस लिए बदलाव बयार 'माय एंजल' को लेकर आई। 

लेकिन परिवर्तन की संसार का नियम है, इसलिए लवर्स के निक नेम्स में बदलाव का दौर थमा नहीं और फिर लड़का हो या लड़की, अगर वे रिलेशन में हैं तो एक दूसरे को 'बेबी' कहा जाने लगा। बेबी के साथ ही 'शोना' और 'बेटू' नामों ने भी जोर पकड़ा।

उधर तेजी से बदल रहे ट्रेंड ने सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कई क्लर्कों के चहरे पर तब मुस्कान ला दी जब एलीट क्लास प्रेमी-प्रेमिकाओं ने 'बेबी' को 'बाबू' बना दिया। इससे नुकसान बाबू जी की छवि को जरूर हुआ। 

लेकिन एलीट क्लास से भी ऊपर के स्टेटस वालों को ये सारे नाम पुराने लगे तो उन्होंने अपनी फेवरिट डिश के नाम ही अपने लवर्स को दे दिये। इनमें 'हनी', 'हनी पाई', 'क्यूटी पाई' और 'हनी बन' काफी इस्तेमाल होते हैं।

अगर आपको लगता है लवर्स का कोई निक नेम छूट गया है तो उसे हमारे कमेंट्स बॉक्स में देकर लिस्ट को पूरा करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree